Narak Chaturdashi 2024 Messages: नरक चतुर्दशी के इन हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetingss, Quotes को भेजकर दें प्रियजनों को शुभकामनाएं

शास्त्रों के अनुसार नरक चतुर्दशी पर यम के नाम का दीपक प्रदोष काल यानी शाम के समय जलाया जाता है, इसलिए 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी यानी यम चतुर्दशी मनाई जा रही है. इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर प्रियजनों को नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

नरक चतुर्दशी 2024 (Photo Credits: File Image)

Narak Chaturdashi 2024 Messages in Hindi: दीप और खुशियों के महापर्व दीपावली (Deepvali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) से ठीक एक दिन पहले नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) का त्योहार मनाया जाता है, जिसे छोटी दिवाली (Chhoti Diwali), रूप चौदस (Roop Chaudas), काली चौदस (Kali Chaudas) और भूत चतुर्दशी (Bhoot Chaturdashi) जैसे नामों से जाना जाता है. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का दूसरा दिन यानी नरक चतुर्दशी भगवान श्रीकृष्ण के नरकासुर पर विजय की याद दिलाता है. इस दिन घरों की सफाई करके उन्हें सजाया जाता है और दीयों से रोशन किया जाता है, ताकि नकारात्मकता और अंधकार को दूर किया जा सके. इसी दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है और उनके निमित्त चौमुखी दीया जलाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को यम चतुर्दशी मनाई जाती है और इस साल 30 अक्टूबर को सुबह 11.23 बजे से चतुर्दशी तिथि लग रही है, जिसका समापन 31 अक्टूबर को दोपहर 2.53 बजे होगा. ऐसे में 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी मनाना बेहतर माना जा रहा है.

शास्त्रों के अनुसार नरक चतुर्दशी पर यम के नाम का दीपक प्रदोष काल यानी शाम के समय जलाया जाता है, इसलिए 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी यानी यम चतुर्दशी मनाई जा रही है. इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर प्रियजनों को नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- धनतेरस के अगले दिन,
 नरक चतुर्दशी पर सुख-संपदा,
आपके जीवन में आए,
आप जीवन में हर खुशी पाएं
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी 2024 (Photo Credits: File Image)

2- सुख-संपदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में विराजें,
भूलकर भी आपके जीवन में,
कभी दुख ना आ पाए.
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी 2024 (Photo Credits: File Image)

3- दीप जलाओ, अंधेरा मिटाओ,
इस नरक चतुर्दशी के त्योहार पर,
चारों तरफ खुशहाली फैलाओ.
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी 2024 (Photo Credits: File Image)

 4- आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है दिल से.
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी 2024 (Photo Credits: File Image)

5- जैसे भगवान कृष्ण ने नरकासुर का नाश किया,
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करें.
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी 2024 (Photo Credits: File Image)

ऐसी मान्यता है कि यम चतुर्दशी की शाम यम के नाम का दीपक जलाने से यम यातनाओं से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा अकाल मृत्यु का भय भी समाप्त होता है. इस दिन आटे से बने चौमुखी दीये को सरसों के तेल से जलाना चाहिए. इस दीपक को घर के बाहर दक्षिण दिशा में जलाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध करके 16000 महिलाओं को उसकी कैद से मुक्त किया था, इसलिए इस पर्व को नरकासुर पर भगवान श्रीकृष्ण की विजय के तौर पर मनाया जाता है.
Share Now

\