Merry Christmas 2021 Wishes: मेरी क्रिसमस! इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings, HD Images के जरिए दें सबको हार्दिक बधाई
क्रिसमस से एक दिन पहले क्रिसमस ईव मनाया जाता है और 25 दिसंबर के दिन दुनिया भर में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर आप अपनों को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई भी दे सकते हैं. आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को मेरी क्रिसमस कहकर हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
Merry Christmas 2021 Wishes in Hindi: ईसाई धर्म के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस (Christmas) का इंतजार हर किसी को पूरे साल बेसब्री से रहता है, जिसे हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में क्रिसमस को प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी के तौर पर मनाया जाता है. ईसाई धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, प्रभु यीशु यानी जीजस क्राइस्ट का जन्म बैथलहम में मैरी और जोसेफ के घर हुआ था. कहा जाता है कि 221 ई. में पहली बार 25 दिसंबर के दिन को सेक्सटस जूलियस अफ्रीकानस ने जीजस के जन्मदिन के तौर पर मनाया था. क्रिसमस का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बताया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं, घर में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लाए जाते हैं और उसे रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को उपहार देते हैं, साथ ही एक-दूसरे के साथ प्यार और खुशियां बांटी जाती हैं.
क्रिसमस से एक दिन पहले क्रिसमस ईव मनाया जाता है और 25 दिसंबर के दिन दुनिया भर में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर आप अपनों को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई भी दे सकते हैं. आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को मेरी क्रिसमस कहकर हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिलकर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस का त्योहार.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
2- बच्चों का दिन, तोहफों का दिन,
सांता आएंगे कुछ तुम्हें देकर जाएंगे,
भूल ना जाना उन्हें शुक्रिया कहना,
यही सादगी यीशू ने सिखाई है.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
3- इस क्रिसमस आपका जीवन,
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा,
और तारों की तरह चमकता रहे,
ये क्रिसमस आपके जीवन को रोशन कर दे.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
4- क्रिसमस को दिल से मनाएं,
अपने अंदर की अच्छाई को जगाएं,
जो रह जाते हैं इस दिन भी खुशियों से अनजान,
उन तक क्रिसमस की हर खुशी पहुंचाएं.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
5- इस बार क्रिसमस खूब खुशियां लाएं,
दुश्मनी सबकी मिटाएं,
अपनों को अपनों से मिलाएं,
बुराई का अंत हो जाए,
यीशू सबके दिलों में बस जाएं.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
क्रिसमस डे पर घरों-दफ्तरों में क्रिसमस ट्री सजाने का रिवाज है. इस दिन क्रिसमस ट्री को कलरफुल बॉल्स, स्टार्स और गिफ्ट्स से सजाए जाते हैं. हालांकि क्रिसमस के पर्व को सैंटा क्लॉज के बिना अधूरा माना जाता है. क्रिसमस की रात बच्चे सैंटा क्लॉज से उपहार पाने की उम्मीद में बिस्तर के पास अपना मोज़ा रखकर सोते हैं. इस दिन लोग सीक्रेट सैंटा बनकर बच्चों को तोहफे बांटते हैं और उनके साथ इस पर्व की खुशियां बांटते हैं.