May 2020 Festival Calendar: मई में मनाए जाएंगे बुद्ध पूर्णिमा और रमजान ईद जैसे कई बड़े पर्व, देखें इस महीने के सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट

अप्रैल महीने की तरह मई 2020 में भी कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे. मई महीने की शुरुआत (1 मई) अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस, महाराष्ट्र दिवस और गुजरात दिवस के साथ हो रही है. इसके अलावा मई में बुद्ध पूर्णिमा, रमजान ईद और शनैश्चर जयंती जैसे कई महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाएंगे. इस महीने मनाए जाने वाले व्रत और त्योहारों की यह लिस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.

मई 2020 कैलेंडर (Photo Credits: Pixabay)

May 2020 Calendar: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) में अप्रैल का पूरा महीना गुजर गया और इस महीने में चैत्र नवरात्रि, राम नवमी, रमजान मासारंभ, शिवाजी जयंती जैसे सभी बड़े व्रत और त्योहारों को लोगों ने बेहद सादगी से अपने घरों में रहकर मनाया. कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ देश में जारी लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि जहां कोरोना का संक्रमण अधिक है, वहां लॉकडाउन जारी रह सकता है. अप्रैल महीने की तरह मई 2020 में भी कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे. मई महीने की शुरुआत (1 मई) अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Workers' Day), महाराष्ट्र दिवस (Maharshtra Day) और गुजरात दिवस (Gujarat Day) के साथ हो रही है. इसके अलावा मई में बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima), रमजान ईद (Ramzan Eid) और शनैश्चर जयंती जैसे कई महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाएंगे.

अप्रैल की तरह ही मई का महीना हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आप इस महीने पड़ने वाले त्योहारों को परिवार वालों के साथ अच्छी तरह से सेलिब्रेट कर सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मई महीने में मनाए जाने वाले सभी महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट.

मई 2020 के व्रत और त्योहारों की लिस्ट-

तारीख दिन व्रत व त्योहार
1 मई 2020 शुक्रवार महाराष्ट्र दिवस, मई दिवस, दुर्गाष्टमी, सीता नवमी, अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस, बगलामुखी जयंती
3 मई 2020 रविवार मोहिनी स्मार्त एकादशी
4 मई 2020 सोमवार भागवत एकादशी, लक्ष्मी नारायण एकादशी (उड़ीसा)
5 मई 2020 मंगलवार भौम प्रदोष
6 मई 2020 बुधवार श्री नृसिंह जयंती, पूर्णिमा प्रारंभ
7 मई 2020 गुरुवार वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख स्नान समाप्ति, कूर्म जयंती
8 मई 2020 शुक्रवार नारद जयंती, ज्येष्ठ मासारंभ, रवींद्रनाथ ठाकुर जयंती, विश्व रेडक्रॉस दिवस
10 मई 2020 रविवार गणेश संकष्ट चतुर्थी
13 मई 2020 बुधवार पारसी दये मासारंभ
14 मई 2020 गुरुवार कालाष्टमी, धनिष्ठानवकारंभ, पंचक प्रारंभ
15 मई 2020 शुक्रवार अगस्ती लोप, शहादते हजरत अली
18 मई 2020 सोमवार अपरा एकादशी, जलक्रिडा एकादशी (उड़ीसा), भद्रकाली एकादशी (पंजाब), पंचक
19 मई 2020 मंगलवार पंचक समाप्ति
20 मई 2020 बुधवार प्रदोष, शिवरात्रि
21 मई 2020 गुरुवार सावित्री चतुर्दशी (बंगाल), फलहारिणी कालिका पूजा, अमावस्या प्रारंभ
22 मई 2020 शुक्रवार ज्येष्ठ अमावस्या, दर्श भावुका अमावस्या, शनैश्चर जयंती
23 मई 2020 शनिवार करिदिवस, गंगा दशहरा प्रारंभ, धनिष्ठानवक समाप्ति
25 मई 2020 सोमवार रंभाव्रत, रमजान ईद, महाराणा प्रताप जयंती, मुस्लिम शव्वाल मासारंभ
26 मई 2020 मंगलवार विनायक चतुर्थी (अंगारक योग), गुरु अर्जुनदेव शहीद दिवस, उमा चतुर्थी (बंगाल-उड़ीसा)
27 मई 2020 बुधवार महादेव विवाह (उड़ीसा)
28 मई 2020 गुरुवार अरण्य षष्ठी, विंध्यवासिनी पूजा, स्वातंत्र्यवीर सावरकर जयंती
29 मई 2020 शुक्रवार झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पुण्यतिथि, शाबुओथ (ज्यू-यहूदी)
30 मई 2020 शनिवार दुर्गाष्टमी, मेला क्षीरभवानी (कश्मीर)

यह भी पढ़ें: April 2020 Festival Calendar: अप्रैल महीने में पड़ रहे हैं राम नवमी, हनुमान जयंती और अक्षय तृतीया जैसे बड़े पर्व, देखें मासिक व्रत व त्योहारों की पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि मई महीने में नारद जयंती, रविंद्रनाथ ठाकुर जयंती, सावित्री चतुर्दशी, गंगा दशहरा, मासिक एकादशी, मासिक शिवरात्रि, मासिक संकष्ट चतुर्थी और मासिक विनायक चतुर्थी जैसे अन्य व्रत व त्योहार भी मनाए जाएंगे. बहरहाल, हमें उम्मीद है कि मई महीने के व्रत और त्योहारों की इस लिस्ट को जानने के बाद आप समय पर अपनी तैयारियां पूरी कर पाएंगे और परिवार के साथ त्योहारों का आनंद ले सकेंगे.

Share Now

\