Mattu Pongal 2021 Rangoli Designs: मट्टू पोंगल के दिन बनाएं यह खूबसूरत पोंगल पॉट रंगोली और कोलम पैटर्न (Watch Video Tutorials)
पोंगल त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है. आज पोंगल का तीसरा दिन है, जिसे मट्टू पोंगल भी कहा जाता है. अगर आप भी पोंगल के लिए रंगोली बनाना चाहती है और उसके लिए ऑनलाइन कोलम पैटर्न व आसान डिजाईन देख रही हैं तो आप सही जगह पर आए हैं. यहां देखे पोंगल पॉट रंगोली, कोलम पैटर्न और मग्गुलु के आसान, मनमोहक और आकर्षक डिजाइन्स.
मट्टू पोंगल 2021 रंगोली डिजाईन: पोंगल त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है. आज पोंगल का तीसरा दिन है, जिसे मट्टू पोंगल (Mattu Pongal) भी कहा जाता है. इस पर्व को सालभर मवेशियों और खेती करने वाले पशुओं के धन्यवाद करने के रूप में मनाई जाती है. इस साल मट्टू पोंगल 16 जनवरी यानी की शनिवार को मनाई जाएगी. पोंगल के चौथे और अंतिम दिन को कन्नुम पोंगल मनाई जाती है, जो कि 17 जनवरी (रविवार) की मनाई जाएगी. पोंगल पर्व को पुरे हर्शोलास के साथ मनाई जाती है. पोंगल (Pongal) पर्व दक्षिण भारत में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. मट्टू पोंगल के दिन गाय, बैलों को नहलाकर उनके सींगों को रंगा जाता है और उनकी पूजा की जाती है. महिलाएं पक्षियों को रंगे हुए चावल खिलाती हैं और अपने भाइयों के कल्याण के लिए प्रार्थना करती हैं. सभी त्यौहार की तरह पोंगल के दिन भी रंगोली बनाई जाती जाती है. भारत में किसी भी त्यौहार पर रंगोली बनाने का प्रचलन है. दरअसल, दक्षिण भारत में पोंगल के पर्व को मनाने के लिए रंगोली को सजावट का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. रंगोली (Rangoli) को शुभ माना जाता है. देवी-देवताओं की आगमन के लिए रंगोली हमेशा घर के दरवाजे के बाहर बनाई जाती है.
अगर आप भी पोंगल के लिए रंगोली बनाना चाहती है और उसके लिए ऑनलाइन कोलम पैटर्न व आसान डिजाईन देख रही हैं तो आप सही जगह पर आए हैं. आज हम अपने इस लेख में आपके लिए कोल्लम पैटर्न, आसान पॉट, डॉट रंगोली के साथ फसल जैसे कुछ खास डिजाइन्स लेकर आए हैं. इन विडियो को देख कर आप अपने घर के बाहर रंगोली बना सकती हैं. मट्टू पोंगल के दिन सभी अपने घरों और मवेशियों कलर से पेंट करते हैं और उसे सजाते हैं. वे अपने घर के दरवाजे, कार्यस्थल आदि पर जगहों पर अद्भुत मट्टू पोंगल रंगोली बनाते हैं, जो मट्टू पोंगल पर्व को चिह्नित करता हैं. इसलिए आज हम आपको मट्टू पोंगल 2021 के लिए कुछ लेटेस्ट रंगोली पैटर्न और मग्गुलु डिजाइन्स के ट्यूटोरियल वीडियो लेकर आए हैं, जिनकी सहायता से आप खूबसूरत रंगोली बनाकर अपने जीवन में खुशियों, अच्छा स्वास्थ, बरकत और गुडलक को आमंत्रित कर सकते हैं. यहां देखे पोंगल पॉट रंगोली (Pongal Pot Rangoli), कोलम पैटर्न (Kolam Pattern) और मग्गुलु (Muggulu) के आसान, मनमोहक और आकर्षक डिजाइन्स.
देखें वीडियो: मट्टू पोंगल रंगोली आईडिया
देखें वीडियो: मट्टू पोंगल कोलम डिजाईन
देखें वीडियो: कन्नुम पोंगल रंगोली पैटर्न
देखें वीडियो: आसान मट्टू पोंगल रंगोली आइडिया
देखें वीडियो: नया मट्टू पोंगल मग्गुलु पैटर्न
मट्टू पोंगल के दिन सभी वर्ग और समुदायों के लोग एक साथ दावत और कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं, चाहें वो अमीर हो या गरीब, जमींदार हो या किसान, जवान हो या बुढा, पुरुष हो या महिला सही एक साथ होते हैं और इस अवसर को बड़ी ही खूबसूरत तरीके से मानते हैं. पोंगल त्योहार के कई परंपराएं और अनुष्ठान होते हैं. लेटेस्टली की ओर से आप सभी को हैप्पी मट्टू पोंगल 2021 की शुभकामनाएं.