Mattu Pongal 2021 Wishes & Images: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पोंगल (Pongal) का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. चार दिवसीय पोंगल उत्सव (Pongal Festival) 14 जनवरी से शुरु हुआ है और इसका समापन 17 जनवरी को होगा. फसलों के इस उत्सव के पहले दिन को भोगी पोंगल, दूसरे दिन को सूर्य पोंगल, तीसरे दिन को मट्टू पोंगल (Mattu Pongal) और चौथे दिन को कानम पोंगल कहा जाता है. तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे दक्षिण राज्यों में भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. इस उत्सव के दौरान घरों को ताजे फूलों से सजाया जाता है और घर के मुख्य द्वार पर रंगोली (Rangoli) बनाई जाती है, घर-घर में स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दी जाती हैं.
पोंगल के तीसरे दिन का भी खास महत्व है, इस दिन अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए लोग सोशल मीडिया पर मट्टू पोंगल के शुभकामना संदेशों की तलाश में जुट जाते हैं, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मट्टू पोंगल के खास विशेज, इमेजेस, कोट्स, एचडी फोटोज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स, जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को पोंगल की बधाई दे सकते हैं.
1- मट्टू पोंगल 2021
2- मट्टू पोंगल 2021
3- मट्टू पोंगल 2021
4- मट्टू पोंगल 2021
5- मट्टू पोंगल 2021
गौरतलब है कि पंजाब में फसलों के त्योहार को लोहड़ी के रूप में मनाया जाता है, जबकि असम में इसे बोहाग बिहू के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. पोंगल के दिन सूर्यदेव को पूरे साल अच्छी फसलों की पैदावार के लिए धन्यवाद दिया जाता है. धान की फसल पकने के बाद फसल का पहला चावल सूर्य देव को अर्पित किया जाता है. पोंगल पर लोग सुंदर कोलम डिजाइन और मग्गुलु डिजाइन अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाते हैं.