Margashirsha Guruvar Vrat Wishes In Marathi: सावन और कार्तिक मास की तरह की मार्गशीर्ष मास का भी हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अगहन यानी मार्गशीर्ष में धन व ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस महीने के हर गुरुवार को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए मार्गशीर्ष गुरुवार का व्रत (Margashirsha Guruvar Vrat) किया जाता है, जिसे महालक्ष्मी व्रत (Mahalakshmi Vrat) के नाम से भी जाना जाता है. इस साल मार्गशीर्ष मास 13 दिसंबर से होकर 11 जनवरी तक रहेगा और इस महीने में 4 गुरुवार पड़ेंगे. इस साल मार्गशीष गुरुवार का पहला व्रत 14 दिसंबर को रखा जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से भक्तों के जीवन में धन, सफलता और सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
महाराष्ट्र में मार्गशीर्ष गुरुवार यानी महालक्ष्मी व्रत का पालन बड़े ही श्रद्धाभाव से किया जाता है. इस व्रत के दौरान भक्त माता लक्ष्मी का साज-श्रृंगार करके विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. इस बेहद खास अवसर पर शुभकामना संदेश भी भेजे जाते हैं. ऐसे में आप मराठी के इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए मार्गशीर्ष गुरुवार व्रत की बधाई दे सकते हैं.
1- लक्ष्मीचा सहवास आपल्या घरी नित्य राहावा
नेहमी आपणास लक्ष्मी प्राप्त होवो!
लक्ष्मीपूजनाचे भाग्य आपल्याला नेहमीच लाभो!
घरची लक्ष्मी प्रसन्ना तर सारे घर प्रसन्न !
मार्गशीर्ष महिन्यातील पहिल्या गुरुवारच्या हार्दिक शुभेच्छा!
2- समृध्दी यावी सोनपावली
उधळणं व्हावी सौख्याची
वर्षा व्हावी हर्षाची
शुभेच्छा ही मार्गशीष गुरुवार व्रताची !
3- मार्ग- मार्ग नेहमी असा असावा की जिथे
शीर्ष- शीर्ष नम्रतेने सदा झुकलेले असावे
गुरू- गुरू असा असावा की ज्याच्या कडून
वार- वारंवार योग्य मार्गदर्शन लाभावे.
मार्गशीर्ष महिन्यातील पहिल्या गुरूवारच्या हार्दिक शुभेच्छा !
4- ॐ महालक्ष्मी नमः ।
ॐ शांतिः शांतिः शांतिः शांतिः ।
मार्गशीर्ष गुरुवार व्रताच्या हार्दिक शुभेच्छा!
5- सुख समृद्धी आणि आनंदाने परिपूर्ण असा प्रत्येक दिवस असावा
येणारा प्रत्येक सण तुमच्या स्वप्नांची पूर्ती आणि भरभराटीचा असावा
मार्गशीर्ष गुरुवारच्या हार्दिक शुभेच्छा!
6- सर्वमंगल मंगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोऽस्तुते ।
मार्गशीर्ष गुरुवार व्रताच्या हार्दिक शुभेच्छा!
ऐसी मान्यता प्रचलित है कि मार्गशीर्ष महीने में ही सतयुग की शुरुआत हुई थी, इसलिए इस महीने पूजा-पाठ जैसे धार्मिक और शुभ कार्यों का फल अधिक प्राप्त होता है. इस महीने गुरुवार का व्रत करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के आशीर्वाद से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके साथ ही उनके जीवन में सुख-समृद्ध, धन और ऐश्वर्य का आगमन होता है.