Makar Sankranti 2021 Last-Minute Mehndi Designs: मकर संक्रांति पर 5 मिनट में हथेली पर रचाएं मेहंदी, देखें अरेबिक से लेकर पांरपरिक डिजाइन्स के वीडियो
अगर आपको मेहंदी लगाने के लिए अब तक समय नहीं मिल पाया है तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं मकर संक्रांति स्पेशल अरेबिक से लेकर ट्रेडिशन मेहंदी के क्विक डिजाइन्स, जिन्हें आप ट्यूटोरियल वीडियोज की मदद से 5 मिनट में अपनी हथेली पर रचा सकती हैं और इस पर्व की खुशियों के साथ-साथ हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं.
Makar Sankranti 2021 Last-Minute Mehndi Designs: आज (14 जनवरी 2021) पूरे देश में नए साल के पहले त्योहार मकर संक्रांति (Makar Sankranti) की धूम मची है. भगवान सूर्य के उत्तरायण (Uttarayan) होने के इस पर्व को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं. इसके साथ ही सूर्य देव (Surya Dev) इस दिन अपने पुत्र शनि (Shani Dev) से मिलने के लिए धनु राशि से शनिदेव की राशि मकर में प्रवेश करते हैं. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, जप, तप, दान-पुण्य जैसे कर्मों का विशेष महत्व होता है. मुख्य रूप से इसे फसलों का त्योहार माना जाता है, इसलिए किसानों के बीच भी इसका खास महत्व है. इस दिन तिलगुड और तिलवंडी जैसे व्यंजन बनाए जाते हैं. इसके साथ ही महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी रचाती हैं.
अगर आपको मेहंदी लगाने के लिए अब तक समय नहीं मिल पाया है तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं मकर संक्रांति स्पेशल अरेबिक से लेकर ट्रेडिशन मेहंदी के क्विक डिजाइन्स (Makar Sankranti Special Mehndi Designs), जिन्हें आप ट्यूटोरियल वीडियोज की मदद से 5 मिनट में अपनी हथेली पर रचा सकती हैं और इस पर्व की खुशियों के साथ-साथ हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2021 New Rangoli Ideas: मुग्गुलू डिजाइन से लेकर कलश, फुल और उत्तरायण थीम तक बनाए ये आकर्षक रंगोली
5 मिनट अरेबिक मेहंदी डिजाइन
खूबसूरत अरेबिक मेहंदी पैटर्न
पतंग वाली ट्रेडिशनल मेहंदी
मकर संक्रांति स्पेशल मेहंदी
आसान व खूबसूरत डिजाइन
फिंगर स्टाइल मेहंदी डिजाइन
गौरतलब है कि मेहंदी को शुभता का प्रतीक माना जाता है, जो समृद्धि कारक है. अधिकांश भारतीय महिलाएं शादी-ब्याह, तीज-त्योहार जैसे शुभ मौकों पर अपने हाथों में मेहंदी जरूर रचाती हैं. अधिकांश महिलाएं अरेबिक मेंहदी डिजाइन को काफी पंसद करती हैं, क्योंकि इसे बनाने में काफी कम समय लगता है. बहरहाल, अगर अब तक आपने अपनी हथेली पर मेहंदी नहीं लगाई है तो आप इन ट्यूटोरियल वीडियोज की मदद से 5 मिनट में अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं.