Mahaparinirvan Diwas 2023 Quotes: महापरिनिर्वाण दिवस पर अपनों संग शेयर करें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के ये 10 महान विचार

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर एक ऐसे महान समाज सुधारक, विद्वान और राजनेता थे, जो सामाजिक कार्यों में कितने ही व्यस्त क्यों न हों, पढ़ने-लिखने के लिए हर हाल में समय निकाल लेते थे. उनकी तरह उनके विचार भी काफी महान थे, ऐसे में आप महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के इन 10 महान विचारों को अपनों संग शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Photo Credits: File Image)

Inspirational Quotes of Dr. Babasaheb Ambedkar: भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर(Dr. Bheemrao Ambedkar)  यानी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था, इसलिए हर साल 6 दिसंबर के दिन उनकी पुण्यतिथि (Dr. Babasaheb Ambedkar Death Anniversary) को महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) के तौर पर मनाया जाता है. उनकी पुण्यतिथि पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा समाज में दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. दरअसल, उन्होंने अपने जीवन काल में समाजिक भेदभाव, छुआछूत, जातिवाद को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी. इसके साथ ही उन्होंने गरीबों और दलित वर्ग के लोगों की स्थिति में सुधार लाने का अथक प्रयास किया. बौद्ध धर्म के अनुयायियों के अनुसार, आंबेडकर जी भी अपने कार्यों से निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं, इसलिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. वो एक ऐसे महान समाज सुधारक, विद्वान और राजनेता थे, जो सामाजिक कार्यों में कितने ही व्यस्त क्यों न हों, पढ़ने-लिखने के लिए हर हाल में समय निकाल लेते थे. उनकी तरह उनके विचार भी काफी महान थे, ऐसे में आप महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के इन 10 महान विचारों को अपनों संग शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.

1- मैं उसी धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Photo Credits: File Image)

2- संविधान केवल वकीलों का दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह जीवन का एक माध्‍यम है.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Photo Credits: File Image)

3- आदि से अंत तक हम सिर्फ एक भारतीय हैं.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Photo Credits: File Image)

4- भाग्य पर आश्रित रहने के बजाय अपनी मेहनत और कर्म पर विश्वास रखना चाहिए.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Photo Credits: File Image)

5- न्‍याय हमेशा समानता के विचार को पैदा करता है.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Photo Credits: File Image)

6- मन की स्वतंत्रता ही वास्तविक स्वतंत्रता है.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Photo Credits: File Image)

7- महात्मा आए और चले गए, लेकिन अछूत अब भी अछूत ही बने हुए हैं.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Photo Credits: File Image)

8- शिक्षा जितनी पुरुषों के लिए आवश्यक है उतनी ही महिलाओं के लिए.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Photo Credits: File Image)

9- अगर मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है तो इसे सबसे पहले मैं जलाऊंगा.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Photo Credits: File Image)

10- जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए और ज्ञान उसका आधार होना चाहिए.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि महापरिनिर्वाण दिवस पर लोग उनकी प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित करते हुए मोमबत्तियां जलाते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इस दिन चैत्य भूमि पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. आपको बता दें कि कई सालों तक बौद्ध धर्म का अध्ययन करने के बाद 14 अक्टूबर 1956 को उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया था. उनके निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार दादर चौपाटी में बौद्ध धर्म के नियम के अनुसार ही किया गया था, जिस स्थान पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था उसे चैत्य भूमि के नाम से जाना जाता है.

Share Now

Tags

Bhimrao Ramji Ambedkar BR Ambedkar BR Ambedkar death anniversary Dr. Ambedkar's Quotes Dr. Babasaheb Ambedkar festivals and events Inspirational Quotes of Dr. Ambedkar Mahaparinirvan Day Mahaparinirvan Day 2023 Mahaparinirvan Din Mahaparinirvan Din 2023 Mahaparinirvan Diwas Mahaparinirvan Diwas 2023 Mahaparinirvan Diwas 2023 Quotes Mahaparinirvan Diwas GIFs Mahaparinirvan Diwas Hindi Messages Mahaparinirvan Diwas Hindi Quotes Mahaparinirvan Diwas Images Mahaparinirvan Diwas Messages Mahaparinirvan Diwas Photos Mahaparinirvan Diwas Quotes Mahaparinirvan Diwas Shayari Mahaparinirvan Diwas Shayaris Mahaparinirvan Diwas SMS Mahaparinirvan Diwas Wallpapers डॉ. बाबासाहेब आबंडेकर डॉ. बाबासाहेब आबंडेकर के कोट्स डॉ. बाबासाहेब आबंडेकर के महान विचार डॉ. बाबासाहेब आबंडेकर को श्रद्धांजलि डॉ. बाबासाहेब आबंडेकर पुण्यतिथि बीआर आंबेडकर बीआर आंबेडकर पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिन महापरिनिर्वाण दिन 2023 महापरिनिर्वाण दिवस महापरिनिर्वाण दिवस 2023 महापरिनिर्वाण दिवस इमेजेस महापरिनिर्वाण दिवस एसएमएस महापरिनिर्वाण दिवस कोट्स महापरिनिर्वाण दिवस फोटोज महापरिनिर्वाण दिवस मैसेजेस महापरिनिर्वाण दिवस वॉलपेपर्स महापरिनिर्वाण दिवस शायरी महापरिनिर्वाण दिवस हिंदी मैसेजेस

\