Maha Shivratri 2020 Wishes & Images: भगवान शिव के इन मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Photos और Wallpapers को भेजकर अपनों से कहें हैप्पी महाशिवरात्रि

भगवान शिव की उपासना और आराधना का यह पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है. आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवान शिव के मनमोहक वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एचडी फोटो और वॉलपेपर्स जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सकते हैं.

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Maha Shivratri 2020 Wishes In Hindi: आज देशभर में भगवान शिव (Lord Shiva) की आराधना के सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) की धूम मची हुई है और हर किसी पर भगवान शिव की भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. भोलेनाथ (Bholenath) का आशीर्वाद और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए महाशिवरात्रि से अच्छा अवसर एक भक्त के लिए और भला क्या हो सकता है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में महाशिवरात्रि का पर्व हर साल फाल्गुन मास (Falgun Maas) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्वयं भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए धरती पर आते हैं, इसलिए इस दिन जो भी भक्त पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं, उनकी समस्त इच्छाएं पूरी होती हैं. इस दिन देशभर के शिव मंदिरों (Shiv Temples) में भक्त दूध, जल, गंगाजल, बेल पत्र, धतुरा और भांग जैसी भगवान शिव की प्रिय चीजों को शिवलिंग (Shivling) पर अर्पित कर उनकी पूजा करते हैं,

भगवान शिव की उपासना और आराधना का यह पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है. अपने आराध्य को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए भक्त इस दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. देश में महाशिवरात्रि की धूम मची हो और इस बेहद शुभ मौके पर आप अपनों को शुभकामनाएं न दें ऐसा कैसे हो सकता है. आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवान शिव के मनमोहक वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एचडी फोटो और वॉलपेपर्स जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020 Messages: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS और वॉलपेपर्स

1- महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

2- शुभ महाशिवरात्रि

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी महाशिवरात्रि

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

4- महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020 Wishes: महाशिवरात्रि पर इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, SMS, HD Images, Facebook Greetings, Messages, Wallpapers के जरिए शिव भक्तों को दें शुभकामनाएं

5- महाशिवरात्रि मुबारक

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

महाशिवरात्रि को लेकर तीन तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. एक मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव अग्नि ज्योतिर्लिंग के रूप में पहली बार प्रकट हुए थे. दूसरी मान्यता के मुताबिक, महाशिवरात्रि के दिन ही विभिन्न जगहों पर 64 शिवलिंग उत्पन्न हुए थे, लेकिन 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में ही जानकारी उपलब्ध है, जिन्हें 12 ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है. एक अन्य पौराणिक मान्यता के मुताबिक, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Maha Shivratri 2020 Happy Maha Shivratri Greetings Happy Maha Shivratri Messages Happy Maha Shivratri Quotes Happy Maha Shivratri SMS Happy Maha Shivratri Wallpapers Happy Maha Shivratri Wishes Lord Shiva Maha Shivaratri 2020 Maha Shivratri 2020 Maha Shivratri 2020 WhatsApp Messages Maha Shivratri Devotional Messages Maha Shivratri GIF Images Maha Shivratri Greetings Maha Shivratri Images Maha Shivratri Messages Maha Shivratri Quotes Maha Shivratri SMS Maha Shivratri Wallpapers Maha Shivratri wishes Mahadev Mahashivratri 2020 Shiv Shankar shivratri भगवान शिव भोले बाबा महादेव महाशिवरात्रि महाशिवरात्रि 2020 महाशिवरात्रि एसएमएस महाशिवरात्रि की बधाई महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं महाशिवरात्रि जीआईएफ महाशिवरात्रि मुबारक महाशिवरात्रि मैसेज महाशिवरात्रि विशेज महाशिवरात्रि वॉट्सऐप मैसेज महाशिवरात्रि वॉलपेपर्स महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश महाशिवरात्रि हिंदी मैसेज हैप्पी महाशिरात्रि हैप्पी महाशिवरात्रि हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 हैप्पी महाशिवरात्रि एसएमएस हैप्पी महाशिवरात्रि ग्रीटिंग्स हैप्पी महाशिवरात्रि फोटोज हैप्पी महाशिवरात्रि भक्तिमय मैसेज हैप्पी महाशिवरात्रि मैसेजस हैप्पी महाशिवरात्रि विशेज हैप्पी महाशिवरात्रि वॉलपेपर्सस हैप्पी महाशिवरात्रि कोट्स

\