Maha Shashti 2024 Messages in Hindi: देशभर में शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) और दुर्गा पूजा (Durga Puja) की धूम मची हुई है. आज (08 अक्टूबर 2024) शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि है, जिसे महा षष्ठी (Maha Sasthi) कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा (Maa Durga) के छठे स्वरूप मां कात्यायनी (Maa Katyayani) की पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं महा षष्ठी तिथि बंगाली समुदाय के लोगों के लिए खास महत्व रखती है, क्योंकि इसी दिन से पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत होती है. शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा का समापन 12 अक्टूबर 2024 को विजयादशमी यानी दशहरे के साथ होगा. पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव के पहले दिन को महा षष्ठी कहा जाता है और इस उत्सव को दशमी तिथि तक मनाया जाता है, फिर विजयादशमी के दिन देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है.
ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा महालया के दिन कैलाश से धरती पर आती हैं. एक तरफ जहां महालया के अगले दिन शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है तो वहीं महालया के छह दिन बाद दुर्गा पूजा का शानदार आगाज होता है. इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को महा षष्ठी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि के छठे दिन यानी महा षष्ठी (Maha Shashti) के दिन देश के विभिन्न दुर्गा पंडालों में ढाक-ढोल और स्वादिष्ट पकवानों के साथ मां दुर्गा का स्वागत किया जा रहा है. इसी दिन बोधन के साथ मां दुर्गा का स्वागत कर उनके मनमोहक मुख का अनावरण किया जाता है. दुर्गा पूजा (Durga Puja) यानी दुर्गा पूजो (Durga Pujo) उत्सव को पश्चिम बंगाल के अलावा असम, ओडिशा, त्रिपुरा, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.