Maha Panchami 2020 Wishes & HD Images: महा पंचमी पर प्रियजनों को इन आकर्षक हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Instagram Stories, GIF Messages, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
शारदीय नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत से पहले महा पंचमी तिथि पर बंगाली समुदाय के लोग एक-दूसरे को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हैं. इसमें महा पंचमी विशेज, एचडी इमेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, इंस्टाग्राम स्टोरीज, जीआईएफ मैसेजेस, फोटो एसएमएस शामिल हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर उनसे शुभो महा पंचमी कह सकते हैं.
Maha Panchami 2020 Wishes & HD Images: शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की पूरे देश में धूम मची है और महिषासुर पर देवी दुर्गा (Devi Durga) की विजय के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले दुर्गा पूजा (Durga Puja) उत्सव का आगाज होने वाला है, जिसे दुर्गा पूजो (Durga Pujo) भी कहा जाता है. दुर्गा पूजा और नवरात्रि (Navratri) को अधर्म पर धर्म की जीत, असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि के उत्सव को देशभर में विभिन्न रीति-रिवाज और परंपराओं को साथ मनाया जाता है. वहीं बंगाल, ओडिशा और उत्तर पूर्वी राज्यों में दुर्गा पूजा की भव्यता देखते ही बनती है. दुर्गा पूजा के मुख्य उत्सव को महा पंचमी से विजयादशमी तक नवरात्रि के आखिरी के पांच दिनों में मनाया जाता है. महा पंचमी (Maha Panchami) तिथि को देवी का आह्वान किया जाता है और षष्ठी तिथि को देवी दुर्गा के मुख का अनावरण किया जाता है.
शारदीय नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत से पहले महा पंचमी तिथि पर बंगाली समुदाय के लोग एक-दूसरे को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हैं. इसमें महा पंचमी विशेज, एचडी इमेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, इंस्टाग्राम स्टोरीज, जीआईएफ मैसेजेस, फोटो एसएमएस शामिल हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर उनसे शुभो महा पंचमी कह सकते हैं.
1- शुभो महा पंचमी 2020
2- शुभो महा पंचमी 2020
3- शुभो महा पंचमी 2020
4- शुभो महा पंचमी 2020
5- शुभो महा पंचमी 2020
महा पंचमी तिथि पर विभिन्न अनुष्ठान किए जाते हैं, लेकिन इस साल कोविड-19 महामारी के कारण दुर्गा पूजा के पर्व को धूमधाम से मनाने के बजाय सादगी से मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आप भी अपने घर में रहकर इस उत्सव को परिवार के साथ सेलिब्रेट करें. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए आप अपने दोस्तों, प्रियजनों को बधाई देकर इस उत्सव की शुभता को बढ़ा सकते हैं. आप प्लेस्टोर से भी महा पंचमी के वॉट्सऐप स्टिकर्स डाउनलोड कर अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं और इस त्योहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं.