Magh Vinayak Chaturthi 2024: माघ विनायक चतुर्थी पर ये शक्तिशाली मंत्र आपकी इच्छित कामनाएं पूरी कर सकती हैं! जानें महात्म्य एवं पूजा-विधि!

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार माघ विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की जयंती भी मनाई जाती है. भगवान गणेश को विनायक के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन उपवास के साथ भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने एवं चंद्रमा को अर्घ्य देने से जातक के सारे कष्ट कट जाते हैं.

Happy Ganesh Jayanti (Photo Credits: File Photo)

Magh Vinayak Chaturthi 2024: माघी गणेश चतुर्थी (Maghu Ganesh Chaturthi) का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार माघ विनायक चतुर्थी (Magh Vinayak Chaturthi) के दिन भगवान गणेश जी की जयंती (Ganesh Jayanti) भी मनाई जाती है. भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) को विनायक के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन उपवास के साथ भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने एवं चंद्रमा को अर्घ्य देने से जातक के सारे कष्ट कट जाते हैं, घर में सुख, शांति एवं समृद्धि आती है, संतान प्राप्ति के साथ-साथ सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस वर्ष माघ विनायक गणेश चतुर्थी का व्रत एवं पूजा 13 फरवरी 2024 को रखा जाएगा. आइये जानते हैं माघ विनायक चतुर्थी का महत्व, पूजा विधि एवं कुछ विशेष मंत्र जिसके जाप से इच्छित कामनाएं पूरी होती हैं.  

विनायक चतुर्थी का महत्व

सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व है. गणपति बप्पा को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है. वह अपने भक्तों के जीवन में आने वाली सभी अड़चनों, बाधाओं एवं पापों को नष्ट करते हैं. ज्योतिषियों का मानना है कि अगर आपके जीवन मे कोई कार्य बनते-बनते बिगड़ रहा है, आपको संतान प्राप्ति में बाधाएं आ रही हैं, आपके विकास के सारे रास्ते अवरुद्ध हो गये  हैं, आप पर भूत-प्रेत का साया मंडरा रहा है तो माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को व्रत एवं पूजा करें. बप्पा की कृपा से आपके सारे कष्ट मिट जाएंगे.

माघ विनायक चतुर्थी पूजा विधि

  माघ शुक्ल पक्ष चतुर्थी को सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान-ध्यान करें. स्वच्छ वस्त्र धारण कर भगवान गणेश का स्मरण कर विनायक चतुर्थी व्रत एवं पूजा का संकल्प लें. पूजा स्थल के समक्ष एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर इस पर गणेशजी की प्रतिमा अथवा तस्वीर स्थापित करें. गणेश जी पर गंगाजल छिड़कें. धूप-दीप प्रज्वलित करें. निम्न मंत्र का 21 बार जाप करें.

'ऊं गं गणपतये नमः'

गणपति बप्पा को दूर्वा की 21 गांठ, रोली, सिंदूर, जनेऊ, पीला चंदन, लाल पुष्प अर्पित करें. अब भोग में मोदक अथवा बूंदी के लड्डू एवं मौसमी फल चढ़ाएं.

पूजा सम्पन्न होने के पश्चात गणेश जी की आरती उतारें. इसके पश्चात चंद्रमा निकलने पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर उनकी पूजा करें. अब फलाहार लें. अगले दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान कर व्रत का पारण करें. यह भी पढ़ें: Maghi Ganpati 2024 Invitation Card Format in Marathi: माघी गणेश जयंती पर दर्शन के लिए प्रियजनों को करें आमंत्रित, शेयर करें ये मराठी ई-इनविटेशन कार्ड

वे शक्तिशाली मंत्र जो आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर सकती हैं

धन अभाव दूर करने हेतुः माघ गणेश संकष्टी चतुर्थी को पूजा के समय हाथों में लाल फूल और जल लेकर निम्न मंत्र का 108 जाप करने से आय में वृद्धि होती है.

ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा

बाधाएं दूर करने हेतुः माघ विनायक चतुर्थी पर गणेश जी का ध्यान करते हुए निम्न श्लोक का जाप करने से किये गये कार्यों में सफलता मिलती है.

'ॐ नमो हेरम्ब मद मोहित मम् संकटान निवारय-निवारय स्वाहा।'

शत्रु पर विजय प्राप्त के लिएः अगर कोई शत्रु आपको बार-बार परेशान कर रहा है तो निम्न मंत्र का जाप करने से शत्रु परास्त होते हैं.

ॐ ग्लौम गौरी पुत्रवक्रतुंडगणपति गुरू गणेश।

ग्लौम गणपतिऋद्धि पतिसिद्धि पति। करों दूर क्लेश।।

नौकरी व्यवसाय में बाधाएं आ रही हैः आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर हो, प्रमोशन में रुकावट आ रही है, अथवा व्यवसाय मद्धिम चल रहा है तो गणेशजी के सामने चौमुखी दीपक प्रज्वलित कर निम्न मंत्र का 108 बार जाप करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:

Share Now

\