Leap Year 2020: जानें पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के अलावा और किन देशी-विदेशी हस्तियों ने लीप ईयर में जन्म लिया

भारत में कुछ हस्तियों से लेकर दुनिया की कुल आबादी का लगभग 0.07 प्रतिशत से भी कम लोग हैं, जिसने लीप वर्ष में जन्म लिया था. इनमें प्रमुख हैं, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, 29 फरवरी 1812 को तस्मानिया के पूर्व शीर्ष नेता सर जेम्स विल्सन पैदा हुए थे. इनके अलावा कुछ लोकप्रिय अभिनेता एवं अभिनेत्रियों का जन्म भी लीप वर्ष में हुआ.

Close
Search

Leap Year 2020: जानें पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के अलावा और किन देशी-विदेशी हस्तियों ने लीप ईयर में जन्म लिया

भारत में कुछ हस्तियों से लेकर दुनिया की कुल आबादी का लगभग 0.07 प्रतिशत से भी कम लोग हैं, जिसने लीप वर्ष में जन्म लिया था. इनमें प्रमुख हैं, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, 29 फरवरी 1812 को तस्मानिया के पूर्व शीर्ष नेता सर जेम्स विल्सन पैदा हुए थे. इनके अलावा कुछ लोकप्रिय अभिनेता एवं अभिनेत्रियों का जन्म भी लीप वर्ष में हुआ.

त्योहार Rajesh Srivastav|
Leap Year 2020: जानें पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के अलावा और किन देशी-विदेशी हस्तियों ने लीप ईयर में जन्म लिया
लीप ईयर 2020 (Photo Credits: File Image)

Leap Year 2020: साल 2020 लीप वर्ष (Leap Year 2020) है. यह लीप वर्ष (Leap Year) उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिनका जन्म 29 फरवरी को हुआ है. उनके लिए यह बड़े सेलिब्रेशन की तरह होता है, क्योंकि लीप वर्ष में होने के कारण उन्हें अपनी वर्षगांठ मनाने के लिए चार साल का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की कुछ चर्चित शख्सियतें भी हैं, जिनका जन्म 29 फरवरी (29th February) को हुआ था? जी हां, लगभग सभी क्षेत्रों में कुछ ऐसी हस्तियां हैं, जो इस विशेष दिन पर अपने जन्मदिन का केक काटते हैं. 29 फरवरी को जन्म लेने वाले विशेष वर्ग में गिने जाते हैं, क्योंकि इतनी अनोखी तारीख में जन्म लेने का अवसर सभी को नहीं मिलता. एक व्यक्ति तो ऐसा भी है, जिसने 29 फरवरी को जन्म (29th February Birthday) लिया और जीवन की अंतिम सांस भी इसी 29 फरवरी को लिया! यहां हम कुछ ऐसी ही शख्सियतों की बात करेंगे.

भारत में कुछ हस्तियों से लेकर दुनिया की कुल आबादी का लगभग 0.07 प्रतिशत से भी कम लोग हैं, जिसने लीप वर्ष में जन्म लिया था. इनमें प्रमुख हैं, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, 29 फरवरी 1812 को तस्मानिया के पूर्व शीर्ष नेता सर जेम्स विल्सन पैदा हुए थे, और विधि की विडंबना देखिये कि इस चर्चित हस्ती की मृत्यु भी इसी लीप वर्ष यानी 29 फरवरी 1880 ई में हुई थी. इनके अलावा कुछ लोकप्रिय अभिनेता एवं अभिनेत्रियों का जन्म भी लीप वर्ष में हुआ, इसमें प्रमुख हैं भारत की वर्षा उसगांवकर, तथा अन्य देशों की डेनिस फारिना जरोल, केन फोर्रे, शॉल विलियम्स, फिलिस फ्रैलीस (सभी युनाइटेड स्टेट अमेरिका), एलेक्स रोक्को, एंटोनियो सबातो जुनियर शामिल हैं. इसके अलावा इटली की फ्रैंक वुडली, जोनाथन कोलमैन ऑस्ट्रेलिया की जोनाथन कोलमैन और ऑकलैंड के जॉस हैं.

दुनिया के कुछ लोकप्रिय खिलाड़ियों का जन्म भी 29 फरवरी के दिन हुआ है, जिसमें भारत के एडम सिंक्लेयर, कनाडाई खिलाड़ी कैम वार्ड, हेनरी रिचर्ड, लादेन बायर्स, साइमन गगने, बॉबी संगुनेटी जैसी हस्तियां शामिल हैं. यहां हम अन्य क्षेत्रों के कुछ चर्चित लोगों की चर्चा करेंगे, जिनका जन्म लीप दिवस पर हुआ था.

लीना गेर्के

जर्मन ब्युटी वर्ल्ड की लोकप्रिय फैशन मॉडल और टेलीविजन संचालिका लीना जोहान गेर्के का जन्म 29 फरवरी, 1988 को हुआ था.

81 वर्षीय अभिनेत्री एनी ब्लैंच

दुनिया की मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री 81 वर्षीया एनी ब्लैंच बैंक्स जो ‘टेंम्पेस्ट स्टॉर्म’ के नाम से भी लोकप्रिय हैं का जन्म 29 फरवरी को हुआ था.

मोरारजी देसाई

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई अकेले भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जिनका जन्म लीप दिवस में हुआ था. उनके अलावा कोई राजनीतिज्ञ लीप वर्ष में पैदा नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: Leap Year 2020: इस वर्ष 29 दिनों की होगी फरवरी! जानें क्या और क्यों होता है लीप ईयर! क्या कहते हैं ज्योतिष, साथ ही कुछ रोचक तथ्य

रुक्मिणी देवी

विश्वप्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना भरतनाट्यम् दक्ष रुक्मिणी देवी का जन्म 29 फरवरी को हुआ था.

एडम सिंक्लेयर

भारतीय हॉकी टीम के सदस्य सुप्रसिद्ध खिलाड़ी एडम सिनक्लेयर का जन्म लीप वर्ष में हुआ था. इनके अलावा दुनिया के बेहद लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ी 29 0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A5%80-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A5%80+%E0%A4%B9%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%A4%AA+%E0%A4%88%E0%A4%AF%E0%A4%B0+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AE+%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">

त्योहार Rajesh Srivastav|
Leap Year 2020: जानें पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के अलावा और किन देशी-विदेशी हस्तियों ने लीप ईयर में जन्म लिया
लीप ईयर 2020 (Photo Credits: File Image)

Leap Year 2020: साल 2020 लीप वर्ष (Leap Year 2020) है. यह लीप वर्ष (Leap Year) उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिनका जन्म 29 फरवरी को हुआ है. उनके लिए यह बड़े सेलिब्रेशन की तरह होता है, क्योंकि लीप वर्ष में होने के कारण उन्हें अपनी वर्षगांठ मनाने के लिए चार साल का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की कुछ चर्चित शख्सियतें भी हैं, जिनका जन्म 29 फरवरी (29th February) को हुआ था? जी हां, लगभग सभी क्षेत्रों में कुछ ऐसी हस्तियां हैं, जो इस विशेष दिन पर अपने जन्मदिन का केक काटते हैं. 29 फरवरी को जन्म लेने वाले विशेष वर्ग में गिने जाते हैं, क्योंकि इतनी अनोखी तारीख में जन्म लेने का अवसर सभी को नहीं मिलता. एक व्यक्ति तो ऐसा भी है, जिसने 29 फरवरी को जन्म (29th February Birthday) लिया और जीवन की अंतिम सांस भी इसी 29 फरवरी को लिया! यहां हम कुछ ऐसी ही शख्सियतों की बात करेंगे.

भारत में कुछ हस्तियों से लेकर दुनिया की कुल आबादी का लगभग 0.07 प्रतिशत से भी कम लोग हैं, जिसने लीप वर्ष में जन्म लिया था. इनमें प्रमुख हैं, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, 29 फरवरी 1812 को तस्मानिया के पूर्व शीर्ष नेता सर जेम्स विल्सन पैदा हुए थे, और विधि की विडंबना देखिये कि इस चर्चित हस्ती की मृत्यु भी इसी लीप वर्ष यानी 29 फरवरी 1880 ई में हुई थी. इनके अलावा कुछ लोकप्रिय अभिनेता एवं अभिनेत्रियों का जन्म भी लीप वर्ष में हुआ, इसमें प्रमुख हैं भारत की वर्षा उसगांवकर, तथा अन्य देशों की डेनिस फारिना जरोल, केन फोर्रे, शॉल विलियम्स, फिलिस फ्रैलीस (सभी युनाइटेड स्टेट अमेरिका), एलेक्स रोक्को, एंटोनियो सबातो जुनियर शामिल हैं. इसके अलावा इटली की फ्रैंक वुडली, जोनाथन कोलमैन ऑस्ट्रेलिया की जोनाथन कोलमैन और ऑकलैंड के जॉस हैं.

दुनिया के कुछ लोकप्रिय खिलाड़ियों का जन्म भी 29 फरवरी के दिन हुआ है, जिसमें भारत के एडम सिंक्लेयर, कनाडाई खिलाड़ी कैम वार्ड, हेनरी रिचर्ड, लादेन बायर्स, साइमन गगने, बॉबी संगुनेटी जैसी हस्तियां शामिल हैं. यहां हम अन्य क्षेत्रों के कुछ चर्चित लोगों की चर्चा करेंगे, जिनका जन्म लीप दिवस पर हुआ था.

लीना गेर्के

जर्मन ब्युटी वर्ल्ड की लोकप्रिय फैशन मॉडल और टेलीविजन संचालिका लीना जोहान गेर्के का जन्म 29 फरवरी, 1988 को हुआ था.

81 वर्षीय अभिनेत्री एनी ब्लैंच

दुनिया की मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री 81 वर्षीया एनी ब्लैंच बैंक्स जो ‘टेंम्पेस्ट स्टॉर्म’ के नाम से भी लोकप्रिय हैं का जन्म 29 फरवरी को हुआ था.

मोरारजी देसाई

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई अकेले भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जिनका जन्म लीप दिवस में हुआ था. उनके अलावा कोई राजनीतिज्ञ लीप वर्ष में पैदा नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: Leap Year 2020: इस वर्ष 29 दिनों की होगी फरवरी! जानें क्या और क्यों होता है लीप ईयर! क्या कहते हैं ज्योतिष, साथ ही कुछ रोचक तथ्य

रुक्मिणी देवी

विश्वप्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना भरतनाट्यम् दक्ष रुक्मिणी देवी का जन्म 29 फरवरी को हुआ था.

एडम सिंक्लेयर

भारतीय हॉकी टीम के सदस्य सुप्रसिद्ध खिलाड़ी एडम सिनक्लेयर का जन्म लीप वर्ष में हुआ था. इनके अलावा दुनिया के बेहद लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ी 29 फरवरी को पैदा हुए हैं, जिनमें ब्रायस पॉप (अमेरिका), बेनेडिक्ट हॉडेस (जर्मनी), डैरेन एम्ब्रोस (स्कॉट लैंड), गॉल बाउन (ब्रिटिश). क्लिंटन तुपी (न्यूजीलैंड) इत्यादि शामिल हैं. इनके अलावा धर्मगुरु पॉल-3 का जन्म भी 29 फरवरी 1468 में हुआ था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel