Last-Minute Father’s Day 2022 Gift Ideas: फादर्स डे के लिए लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाज, इन उपहारों से अपने पिता को स्पेशल फील कराएं

अगर आप अपने पिता के लिए एक अच्छा उपहार देने के बारे में कुछ सोच नहीं पा रहे हैं या अभी तक आपने कुछ प्लान नहीं किया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए फादर्स डे के कुछ लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने पिता को स्पेशल फील करा सकते हैं.

फादर्स डे 2022 गिफ्ट आइडियाज (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Last-Minute Father’s Day 2022 Gift Ideas: हैप्पी फादर्स डे इन एडवांस! (Father's Day In Advance) वैसे तो पिता (Father) के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने का कोई खास मौके या दिन का इंतजार नहीं किया जाता है, बावजूद इसके पिता के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. इस साल 19 जून 2022 को फादर्स डे मनाया जा रहा है. ऐसे में हर कोई अपने पिता के चेहरे पर मुस्कान लाने और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए कुछ न कुछ प्लान करता है. इस दिन को अपने पिता के लिए यादगार बनाने के लिए लोग सरप्राइज और तोहफों की मदद लेते हैं. हालांकि इसके लिए लोग कई दिन पहले से ही प्लानिंग करते हैं, लेकिन कुछ लोग आखिर तक कोई योजना नहीं बना पाते हैं. अगर आप भी अपने पिता को एक अच्छा उपहार देने के बारे में कुछ सोच नहीं पा रहे हैं या अभी तक आपने कुछ प्लान नहीं किया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए फादर्स डे के कुछ लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने पिता को स्पेशल फील करा सकते हैं.

1- हुडी या शर्ट

अगर आप लास्ट मुमेंट तक अपने पिता के लिए कोई गिफ्ट प्लान नहीं कर पाए हैं तो चिंता न करें. इस फादर्स डे पर आप उन्हें हुडी या शर्ट भी गिफ्ट कर सकते हैं. आप अपने पिता की पसंद के अनुसार उनके लिए हुडी या शर्ट खरीद सकते हैं. इससे उनके स्टाइल में निखार तो आएगा, साथ ही आपके इस उपहार से उनके चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगी.

Hoodies (Photo Credits: Wikimedia Commons)

2- कस्टमाइज्ड कॉफी मग

अगर आपके पिता जी कॉफी लवर हैं तो उनके लिए आप कोई प्यारा सा कस्टमाइज्ड कॉफी मग भी गिफ्ट के तौर पर खरीद सकते हैं. वो जब-जब आपके इस उपहार का इस्तेमाल करेंगे, तब-तब उन्हें एहसास होगा कि उनके बच्चे ने फादर्स डे पर उन्हें यह खास तोहफा दिया है.

Coffee Mugs (Photo Credits: Wikimedia Commons)

3- चॉकलेट या मिठाई

किसी भी खास मौके पर किसी का मुंह मीठा करना बहुत अच्छा माना जाता है और अगर यह मौका फादर्स डे का हो तो फिर क्या कहना? फादर्स डे पर अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए लास्ट मिनट गिफ्ट के तौर पर आप अपने प्यारे पापा को चॉकलेट या मिठाई गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आप उनके स्वास्थ्य को लेकर बहुत सचेत हैं तो फिर शुगर फ्री चॉकलेट या मिठाई का विकल्प चुनें.

Chocolates (Photo Credits: Wikimedia Commons)

यह भी पढ़ें: Fathers Day 2022 Gift Idea: फादर्स डे पर अपने पापा को कुछ ऐसा गिफ्ट दें, जो उनके चेहरे पर खुशियां बिखेर दे! च्वाइस आप यहां देख सकते हैं!

4- घड़ी

फादर्स डे के लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाज में घड़ी भी शामिल है. जी हां, अगर आप अपने पिता के लिए अभी तक कोई गिफ्ट नहीं खरीद पाए हैं तो आप उन्हें एक खूबसूरत सी घड़ी उपहार के तौर पर दे सकते हैं. आपकी दी हुई घड़ी हमेशा आपके पिता को यह एहसास दिलाएगी कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, इसलिए घड़ी गिफ्ट के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Watches (Photo Credits: Wikimedia Commons)

5- ओटीटी सब्सक्रिप्शन

अगर आपके पिता जी फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आप उन्हें फादर्स डे पर उनकी पसंद के अनुसार ओटीटी सब्सक्रिप्शन दे सकते हैं, ताकि वो अपने खाली समय में वो अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज देख सकें. आप अपने पिता के लिए उनकी सबसे पसंदीदा ओटीटी प्लेटफार्म का मासिक या वार्षिक सब्सक्रिप्शन कराकर दे सकते हैं.

OTT Platforms Representative Image (Photo credits: Pixabay)

6- फैमिली फोटो फ्रेम

फादर्स डे पर अपने पिता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उपहार के तौर पर आप उन्हें एक प्यारा सा फैमिली फोटो फ्रेम भी गिफ्ट कर सकते हैं. उन्हें एक खूबसूरत सा फैमिली फोटो फ्रेम देकर बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. हालांकि उस फ्रेम में अपने पिता की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगाना न भूलें.

Photo Frame (Photo Credits: Pixabay)

बहरहाल, आप फादर्स डे के लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाज की मदद से अपनी पसंद के अनुसार कोई भी गिफ्ट लेकर अपने पिता को दे सकते हैं और उनसे बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. इन उपहारों के अलावा फादर्स डे पर उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें और उनके लिए इस दिन को सही मायनों में यादगार बनाएं.

Share Now

\