Last-Minute Diwali 2020 Gift Ideas: चेहरे के मास्क से रंगीन दीयों तक, ये 5 चीजें आप दे सकते है गिफ्ट
दिवाली' जो अपनी जगमगाहट से अंधेरो को रोशन कर देता हैं. 14 नवंबर से पूरे देशभर में मनाई जाएगी. त्योहार के दिन आने से पहले बहुत सारी चीजों की तैयारियां शुरू होती हैं. और सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक में दिवाली 2020 उपहार शामिल हैं.
Diwali Gift Ideas: देश में कोरोना की स्तिथि सुधर रही है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए त्योहार मनाए जा रहे है. अब यह तो कल की बात लग रही थी कि हम दुर्गा पूजा और नवरात्रि मनाने की तैयारी कर रहे थे. इसाल का सबसे बड़ा त्योहार 'दिवाली' जो अपनी जगमगाहट से अंधेरो को रोशन कर देता है 13 नवंबर से पूरे देशभर में मनाया जायेगा. त्योहार के दिन आने से पहले बहुत सारी चीजों की तैयारियां शुरू होती हैं और सबसे महत्वपूर्ण है दिवाली गिफ्ट. करीबी दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों को क्या देना है यह महत्वपूर्णहोता है और इस साल की शुभ दीपावली उपहार निश्चित रूप से सोनपडी का डिब्बा नहीं हो सकती है. तो आपके करीबी दोस्त और फैमिली की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आप यह चीजें उन्हें भेट देकर आपके उपहार उनकी सुरक्षा कवच बन सकती हैं.
1. फेस मास्क:
आप अपने परिजनों को भेट में फेस मास्क दे सकते है. आज के दौर में फेस मास्क लगाना बहुत जरुरी हैं. अगर कोरोना से बचना हैं तो खुद का ख्याल रखना जरुरी है. यह मास्क देकर आप उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं.
2. सुरक्षा किट:
आप अपने दोस्तों और परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक छोटा सुरक्षा किट भेट दे सकते हैं. जिसमें हैण्डग्लोव्स, छोटी सैनिटाइजर की बॉटल, हैंड वॉश, रिफ्रेशमेंट परफ्यूम. यह तोहफा देकर आप उन्हें महसूस करा सकते हैं की आपके लिए उनकी सेफ्टी महत्वपूर्ण हैं.
3. फिट रहने की सामग्री:
आज के समय में रोग प्रतिकारक शक्ति बेहतर होना स्वास्थ के लिए बेहद जरुरी हैं. आप अपने करीबी लोगों के लिए उनकी रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिए और फिट रहने के लिए उन्हें फिटनेस से जुडी सामग्री दे सकते है जैसे योगा किट, स्किप्पिंग रोप, फिट बैंड आदि सामग्री.
4. रंगीन दीये:
दिवाली की रोशनी अंधेरों को दूर कर चारों ओर रोशनाई कर देती हैं. वहीं आप अपनी परिजनों के लिए रंगीन दीये भेट में दे सकते हैं. इस साल अगर आप मिटटी के बने हुए रंगीन दीये के साथ साथ गोबर के दीये गिफ्ट करेंगे तो उनकी सेहत का भी ध्यान रखते हुए सामजिक कार्य भी करेंगे.
5. सजावटी सामान:
दिवाली में घर को और सुंदर-आकर्षित बनाने के लिए आप घर के सजावटी सामान गिफ्ट कर सकते हैं.यह गिफ्ट महंगे और झिलमिताते होने की बजाए आप हैण्डमेड छोटे छोटे सजावटी सामान गिफ्ट कर सकते हैं.
लॉकडाउन के चलते देश की आर्थिक व्यवस्था पर गहरा असर हुआ हैं. तो इस दिवाली अगर हम लोकल मार्केट से दिवाली के सामन खरीदें तो देश की आर्थिक व्यवस्था सुधारने में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी होगा.