Lakshmi Pujan 2024 Messages: शुभ लक्ष्मी पूजन! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Quote और Photo SMS
दीयों के पर्व दिवाली को धूमधाम से मनाने के लिए घरों की साफ-सफाई की जाती है, फिर उसे सजाया जाता है. घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है, नए कपड़े पहने जाते हैं, मिठाईयों से मुंह मीठा कराया जाता है, साथ ही शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, फोटो एसएमएस को भेजकर प्रियजनों से शुभ लक्ष्मी पूजन कह सकते हैं.
Lakshmi Pujan 2024 Messages in Hindi: भारत में साल भर में कई त्योहार मनाए जाते हैं, जिनमें पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का विशेष महत्व बताया जाता है. इस पर्व का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसकी शुरुआत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस (Dhanteras) के साथ होती है, जबकि इसका समापन कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज (Bhai Dooj) के साथ होता है, जबकि दिवाली उत्सव के तीसरे दिन दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) का त्योहार मनाया जाता है, जो कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को पड़ती है. आज (31 अक्टूबर 2024) देशभर में लक्ष्मी पूजन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) और भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. पूजन के दौरान मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के मंत्रों का जप करना चाहिए, फिर आखिर में आरती उतारनी चाहिए.
दीयों के पर्व दिवाली को धूमधाम से मनाने के लिए घरों की साफ-सफाई की जाती है, फिर उसे सजाया जाता है. घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है, नए कपड़े पहने जाते हैं, मिठाईयों से मुंह मीठा कराया जाता है, साथ ही शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, फोटो एसएमएस को भेजकर प्रियजनों से शुभ लक्ष्मी पूजन कह सकते हैं.
कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाने वाली दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन को लेकर ऐसी मान्यता प्रचलित है कि इस रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करते हुए अपने भक्तों के घर जाती हैं और उन्हें सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं. दीपावली की रात माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और मां सरस्वती की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से लक्ष्मी पूजन करने से दरिद्रता दूर होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. दिवाली के पर्व को बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है.