Laddu Holi 2022 Date: 10 मार्च से ब्रज-भूमि रंग उठेगी राधा-कृष्ण प्रेम की होली में! बरसाने से नंदगांव तक होगी लड्डू-होली! देखें होली का पूरा शेड्यूल!

फाल्गुन मास के साथ ही देश भर में फगुनाहट की बयार शुरु हो जाती है. लेकिन इन दिनों मथुरा की ब्रज भूमि कुछ ज्यादा ही रंगीन दिखने लगती है

होली- कृष्ण भगवन (Photo Credits PTI- Wikimedia Commons)

Lathmar Holi 2022 Date: फाल्गुन मास के साथ ही देश भर में फगुनाहट की बयार शुरु हो जाती है. लेकिन इन दिनों मथुरा की ब्रज भूमि कुछ ज्यादा ही रंगीन दिखने लगती है, क्योंकि यहां बसंत पंचमी के साथ ही होली का महोत्सव शुरु हो जाता है. यहां लड्डू होली, फूलों की होली, लट्ठमार होली (Lathmar Holi), छड़ीमार और रंगावली होली का अनूठा महोत्सव देखऩे के लिए देश-विदेश से भारी तादाद में राधा-कृष्ण भक्त यहां इकट्ठा होते हैं. कहते हैं इस दिव्य होली का आनंद जिसने एक बार ले लिया, वह हर वर्ष इस अवसर पर यहां आने की कोशिश करता है.

होलाष्टक यानी फाल्गुन मास की अष्टमी (10 मार्च 2022) से यहां परंपरागत तरीके से रंगों की होली शुरु हो जाती है. इस दिन बरसाने से नंदगांव होली का निमंत्रण भेजी जाती है, और दोनों ही जगह इसी होली आमंत्रण आने और भेजे जाने की खुशी में लड्डू होली खेली जाती है. यह भी पढ़े: Indian Railways: होली के मौके पर UP-बिहार के रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, कन्फर्म बर्थ देने के लिए रेलवे करेगी खास इंतजाम

क्या है बरसाने की लड्डू होली!

बरसाने की लड्डू होली प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की लाडिली जी के मंदिर में आयोजित की जाती है. राधाजी के गांव बरसाने में फाग आमंत्रण का उत्सव आयोजित किया जाता है. लाडिली जी के महल से होली का निमंत्रण श्रीकृष्ण के नंदगांव के नंदभवन में भेजा जाता है. इस फाग निमंत्रण के रूप में एक मटकी में गुलाल, पान का बीड़ा, लड्डू का प्रसाद एवं इत्र-फुलेल नंदभवन में पहुंचेगी. आमंत्रण लाने वाले का लड्डुओं से स्वागत सत्कार किया जाता है. इसके बाद गुलाल और लड्डू को नंदगांव के हर घर में वितरित किया जाता है. इसी दिन निमंत्रण लानेवाले राधा के गांव बरसाने लौट जाते हैं. इसके पश्चात सूर्योदय से पूर्व नंदगांव से पांडा होली आमंत्रण की स्वीकृति लेकर राधा के गांव बरसाने पहुंचते हैं. यहां पांडा का लड्डुओं से स्वागत किया जाता है. उसे खूब सारे लड्डू दिये जाते हैं. पांडा लड्डू खाने के बजाय वहां उपस्थित लोगों के बीच लड्डू लुटाते हैं. बरसाने के गांव वाले झूम झूम कर यह फगुआ गीत गाते हैं. होली की यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है.

नन्दगांव कौ पांडौ ब्रज बरसाने आयौ,

भर होरी के बीच सजन समधियानै आयौ

ब्रज भूमि में खेली जानेवाली होली के मुख्य रंगारंग कार्यक्रमों की सूची!

10 मार्च (गुरुवार) 2022, फाग आमंत्रण महोत्सव (नंदगांव में) एवं लड्डू होली (बरसाने में)

11 मार्च (शुक्रवार) 2022, लट्ठमार होली (बरसाने में)

12 मार्च (शनिवार) 2022, लट्टमार होली (नंदगांव में)

14 मार्च (सोमवार) 2022, लट्ठमार होली (श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारिकाधीश एवं बिहारी जी मंदिर में)

16 मार्च (बुधवार) 2022, छड़ीमार होली (गोकुल में)

18 मार्च (शुक्रवार) 2022, धधकती आग से निकलेगा पंडा (फालेन में)

19 मार्च (शनिवार) 2022, हुरंगा होली (नंदगांव, जाब और दाऊ जी)

20 मार्च (रविवार) 2022, चरकुला नृत्य मुखराई

21 मार्च (सोमवार) हुरंगा होली (गिडोह और बठैन में)

23 मार्च (बुधवार) 2022 रंग पचंमी फूलडोल मेला खायरा

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\