Laddu Holi 2022 Date: 10 मार्च से ब्रज-भूमि रंग उठेगी राधा-कृष्ण प्रेम की होली में! बरसाने से नंदगांव तक होगी लड्डू-होली! देखें होली का पूरा शेड्यूल!

फाल्गुन मास के साथ ही देश भर में फगुनाहट की बयार शुरु हो जाती है. लेकिन इन दिनों मथुरा की ब्रज भूमि कुछ ज्यादा ही रंगीन दिखने लगती है

होली- कृष्ण भगवन (Photo Credits PTI- Wikimedia Commons)

Lathmar Holi 2022 Date: फाल्गुन मास के साथ ही देश भर में फगुनाहट की बयार शुरु हो जाती है. लेकिन इन दिनों मथुरा की ब्रज भूमि कुछ ज्यादा ही रंगीन दिखने लगती है, क्योंकि यहां बसंत पंचमी के साथ ही होली का महोत्सव शुरु हो जाता है. यहां लड्डू होली, फूलों की होली, लट्ठमार होली (Lathmar Holi), छड़ीमार और रंगावली होली का अनूठा महोत्सव देखऩे के लिए देश-विदेश से भारी तादाद में राधा-कृष्ण भक्त यहां इकट्ठा होते हैं. कहते हैं इस दिव्य होली का आनंद जिसने एक बार ले लिया, वह हर वर्ष इस अवसर पर यहां आने की कोशिश करता है.

होलाष्टक यानी फाल्गुन मास की अष्टमी (10 मार्च 2022) से यहां परंपरागत तरीके से रंगों की होली शुरु हो जाती है. इस दिन बरसाने से नंदगांव होली का निमंत्रण भेजी जाती है, और दोनों ही जगह इसी होली आमंत्रण आने और भेजे जाने की खुशी में लड्डू होली खेली जाती है. यह भी पढ़े: Indian Railways: होली के मौके पर UP-बिहार के रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, कन्फर्म बर्थ देने के लिए रेलवे करेगी खास इंतजाम

क्या है बरसाने की लड्डू होली!

बरसाने की लड्डू होली प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की लाडिली जी के मंदिर में आयोजित की जाती है. राधाजी के गांव बरसाने में फाग आमंत्रण का उत्सव आयोजित किया जाता है. लाडिली जी के महल से होली का निमंत्रण श्रीकृष्ण के नंदगांव के नंदभवन में भेजा जाता है. इस फाग निमंत्रण के रूप में एक मटकी में गुलाल, पान का बीड़ा, लड्डू का प्रसाद एवं इत्र-फुलेल नंदभवन में पहुंचेगी. आमंत्रण लाने वाले का लड्डुओं से स्वागत सत्कार किया जाता है. इसके बाद गुलाल और लड्डू को नंदगांव के हर घर में वितरित किया जाता है. इसी दिन निमंत्रण लानेवाले राधा के गांव बरसाने लौट जाते हैं. इसके पश्चात सूर्योदय से पूर्व नंदगांव से पांडा होली आमंत्रण की स्वीकृति लेकर राधा के गांव बरसाने पहुंचते हैं. यहां पांडा का लड्डुओं से स्वागत किया जाता है. उसे खूब सारे लड्डू दिये जाते हैं. पांडा लड्डू खाने के बजाय वहां उपस्थित लोगों के बीच लड्डू लुटाते हैं. बरसाने के गांव वाले झूम झूम कर यह फगुआ गीत गाते हैं. होली की यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है.

नन्दगांव कौ पांडौ ब्रज बरसाने आयौ,

भर होरी के बीच सजन समधियानै आयौ

ब्रज भूमि में खेली जानेवाली होली के मुख्य रंगारंग कार्यक्रमों की सूची!

10 मार्च (गुरुवार) 2022, फाग आमंत्रण महोत्सव (नंदगांव में) एवं लड्डू होली (बरसाने में)

11 मार्च (शुक्रवार) 2022, लट्ठमार होली (बरसाने में)

12 मार्च (शनिवार) 2022, लट्टमार होली (नंदगांव में)

14 मार्च (सोमवार) 2022, लट्ठमार होली (श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारिकाधीश एवं बिहारी जी मंदिर में)

16 मार्च (बुधवार) 2022, छड़ीमार होली (गोकुल में)

18 मार्च (शुक्रवार) 2022, धधकती आग से निकलेगा पंडा (फालेन में)

19 मार्च (शनिवार) 2022, हुरंगा होली (नंदगांव, जाब और दाऊ जी)

20 मार्च (रविवार) 2022, चरकुला नृत्य मुखराई

21 मार्च (सोमवार) हुरंगा होली (गिडोह और बठैन में)

23 मार्च (बुधवार) 2022 रंग पचंमी फूलडोल मेला खायरा

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, 3rd Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\