कुंभ 2019 : सबसे पहले ये अखाड़े करेंगे कुंभ में स्नान, आम जनता को मिलेगा स्नान का इतना समय

कुंभ मेला 2019 का आगाज हो चुका है. मेले में तीर्थयात्रियों और नागा साधुओं का हुजूम जमा हो गया है. इस बार कुंभ में स्नान के लिए देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालू आएंगे. मेले में तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए यूपी पुलिस ने स्नान के लिए कई योजनाएं बनाई हैं...

कुंभ स्नान, (Photo Credit : फाइल फोटो)

कुंभ मेला 2019 का आगाज हो चुका है. मेले में तीर्थयात्रियों और नागा साधुओं का हुजूम जमा हो गया है. इस बार कुंभ में स्नान के लिए देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालू आएंगे. मेले में तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने स्नान के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. इस योजना के अनुसार श्रद्धालु एक सिमित समय तक ही संगम में डुबकी लगा सकते हैं. यह योजना उन्होंने भीड़- भाड़ और भगदड़ से बचने के लिए बनाई है. मेले में तैनात पुलिस कर्मचारी किसी को भी 41 सेकेंड से ज्यादा डुबकी लगाने नहीं देंगे. कुंभ मेले में सबसे पहला शाही स्नान नागा साधु करेंगे. मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी को शुरू होने वाले पहले शाही स्नान में सभी 13 अखाड़ों के स्नान का मुहूर्त रखा गया है. आइए आपको बताते हैं इन अखाड़ों के स्नान का मुहूर्त.

यह भी पढ़ें: कुंभ 2019: मकर संक्रांति के दिन होगा कुंभ का पहला शाही स्नान, खुलेंगे मोक्ष के द्वार

अखाड़ा निकलने का समय संगम पर स्नान का वक्त
महानिर्वाणी और अटल 5.15-6.15 40 मिनट
निरंजनी और आनंद 6.06-7.05 40 मिनट
निर्मोही 9.40-10.40 40 मिनट
दिंगबर 10.20-11.20 30 मिनट
निर्वाणी 11.20- 12.20 50 मिनट
नया उदासीन 12.15-1.15 30 मिनट
बड़ा उदासीन 1.20-2.20 55 मिनट
निर्मल 2.40-3.40 40 मिनट

आपको बता दें कुंभ में स्नान का सबसे पहला अवसर 13 अखाड़ों के साधु और नागा साधुओं को दिया जाता है. सभी अखाड़ों के स्नान के बाद ही श्रद्धालू कुंभ में स्नान कर पाएंगे. इस बार कुंभ में 14 वें किन्नर अखाड़े ने भी भाग लिया है और इस अखाड़े की अगुवाई महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Lakshmi Narayan Tripathi) कर रही हैं.

Share Now

\