Krishna Janmashtami 2025 Messages: हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी! शेयर करें ये शानदार हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes और Photo SMS

उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक, देशभर में कान्हा के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जन्माष्टमी पर भक्त श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा करते हैं, जिन्हें लड्डू गोपाल, बाल कृष्ण या बाल गोपाल कहा जाता है. कान्हा के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, फोटो एसएमएस के जरिए अपनों को बधाई दे सकते हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 (Photo Credits: File Image)

Krishna Janmashtami 2025 Messages in Hindi: हिंदू पंचांग अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का पावन पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के शुभ संयोग में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं अनुसार इसी तिथि और नक्षत्र में रात 12 बजे भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) का जन्म हुआ था, लेकिन इस बार अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र अलग-अलग दिन पड़ रहा है, इसलिए इस स्थिति में उदया तिथि के अनुसार इस साल 16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी मनाई जा रही है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म द्वापर युग में हुआ था और ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. श्रीहरि के अवतार श्रीकृष्ण को प्रेम, करुणा, स्नेह और भक्ति का देवता माना जाता है. कान्हा भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में सबसे लोकप्रिय और प्रिय देवताओं में से एक हैं.

उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक, देशभर में कान्हा के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जन्माष्टमी पर भक्त श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा करते हैं, जिन्हें लड्डू गोपाल, बाल कृष्ण या बाल गोपाल कहा जाता है. कान्हा के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, फोटो एसएमएस के जरिए अपनों को बधाई दे सकते हैं.

1- माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 (Photo Credits: File Image)

2- गोकुल में उनका निवास,
करते हैं गोपियों के संग रास,
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैय्या,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 (Photo Credits: File Image)

3- श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवाय,
एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा…
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 (Photo Credits: File Image)

4- राधा की भक्ति,
मधुर मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और,
ब्रज की गोपियों का रास,
आइए मिलके बनाते हैं,
कृष्ण जन्माष्टमी को खास.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 (Photo Credits: File Image)

5- कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 (Photo Credits: File Image)

कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का सांस्कृतिक महत्व भगवान श्रीकृष्ण की जन्म की कथाओं से जुड़ा हुआ है, जिन्हें भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. यह त्योहार सिर्फ श्रीकृष्ण ही नहीं, बल्कि उनकी मां देवकी और पिता वासुदेव का भी सम्मान करता है. माता देवकी ने कारागार में रहते हुए और कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए कृष्ण को जन्म दिया. जन्माष्टमी प्रेम और धर्म में विश्वास का उत्सव है. यह श्रीकृष्ण की कंस पर विजय, बुराई पर अच्छाई की जीत का स्मरण कराती है.

Share Now

Tags

festivals and events HAPPY JANMASHTAMI Happy Janmashtami 2025 Happy Krishna Janmashtami JANMASHTAMI Janmashtami 2025 Janmashtami Sanskrit Messages Janmashtami Sanskrit Wishes Kanha Janmotsav Krishna Janmashtami Krishna Janmashtami 2025 Krishna Janmashtami 2025 Sanskrit Wishes krishna Janmashtami Greetings Krishna Janmashtami HD Images Krishna Janmashtami Hindi Messages Krishna Janmashtami Hindi wishes krishna Janmashtami Images krishna Janmashtami Photos krishna Janmashtami Quotes Krishna Janmashtami Sanskrit Messages Krishna Janmashtami Sanskrit Wishes Krishna Janmashtami SMS krishna Janmashtami Wallpapers lord krishna कान्हा जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी कृष्ण जन्माष्टमी 2025 कृष्ण जन्माष्टमी इमेजेस कृष्ण जन्माष्टमी एसएमएस कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स कृष्ण जन्माष्टमी फोटो कृष्ण जन्माष्टमी फोटोज कृष्ण जन्माष्टमी वॉलेपपर्स कृष्ण जन्माष्टमी शुभकामना संदेश कृष्ण जन्माष्टमी संस्कृत विशेज कृष्ण जन्माष्टमी हिंदी मैसेजेस कृष्ण जन्माष्टमी हिंदी विशेज जन्माष्टमी जन्माष्टमी 2025 जन्माष्टमी संस्कृत मैसेजेस जन्माष्टमी संस्कृत विशेज हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2025 हैप्पी जन्माष्टमी हैप्पी जन्माष्टमी 2025

\