Krishna Janmashtami 2020: कान्हा के जन्मोत्सव की देश में धूम, मथुरा के कृष्ण जन्मस्थली और नोएडा के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव का विशेष आयोजन (Watch Videos)

देश के कई हिस्सों में मंगलवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया तो कई हिस्सों में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है.कान्हा की जन्मस्थली मथुरा में भी आज ही जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इसके अलावा नोएडा स्थित इस्कॉन मंदिर में भी आज ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है.

कृष्ण जन्मस्थली मथुरा और नोएडा स्थित इस्कॉन मंदिर (Photo Credits: ANI)

Krishna Janmashtami 2020: देश के कई हिस्सों में मंगलवार को जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व मनाया गया तो कई हिस्सों में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के आठवें अवतार श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि में रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस बार तिथि और रोहिणी नक्षत्र एक साथ न पड़ने की वजह से इस पर्व को दो दिन तक मनाया जा रहा है. कई जगहों पर लोगों ने कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का आज व्रत रखा और आज कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. कान्हा की जन्मस्थली मथुरा (Mathura) में भी आज ही जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इसके अलावा नोएडा स्थित इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple)) में भी आज ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है.

कान्हा की जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी का नजारा बेहद भव्य और अनूठा होता है. मथुरा में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस खास अवसर पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में मंगल आरती की गई. इस नगरी में कान्हा के जन्मोत्सव की भव्यता देखते ही बनती है.

देखें वीडियो-

नोएडा के सेक्टर 33 में स्थित इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के भव्य उत्सव का आयोजन किया गया है. मंदिर के अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के मद्देनजर दर्शन को हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव दिखाया जाएगा. भक्तों को मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं है और सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं. इस्कॉन मंदिर में सभी श्रीकृष्ण की भक्ति में कुछ इस तरह से सराबोर नजर आए. यह भी पढ़ें: Happy Janmashtami 2020 Wishes & HD Photos: कान्हा के इन मनमोहक हिंदी WhatsApp Stickers, Images, GIF Greetings, Wallpapers, Facebook Messages के जरिए अपनों से कहें हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भगवान कृष्ण के मंदिरों में भक्तों को दर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है. ऐसे में मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थली मंदिर, द्वारका के श्रीकृष्ण मंदिर और इस्कॉन मंदिर से जन्माष्टमी उत्सव के लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि भक्त अपने घरों में बैठकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का दिव्य नजारा देख सकें और उनके दर्शन का लाभ उठा सकें.

Share Now

\