Kisan Diwas 2020 Greetings: किसान दिवस पर ये Wishes, WhatsApp Messages, HD Images, Quotes, SMS, भेजकर दें शुभकामनाएं

किसानों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. कृषि अपने संबद्ध क्षेत्रों के साथ भारत में आजीविका का सबसे बड़ा स्रोत है. किसानों न की सिर्फ हमारा पेट भरते हैं बल्कि देश की आर्थिक प्रगति में भी मदद करते हैं.

किसान दिवस की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो)

किसानों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. कृषि अपने संबद्ध क्षेत्रों के साथ भारत में आजीविका का सबसे बड़ा स्रोत है. किसान न की सिर्फ हमारा पेट भरते हैं बल्कि देश की आर्थिक प्रगति में भी मदद करते हैं. उन्ही के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day 2020) (Kisan Diwas 2020) मनाया जाता है. किसान दिवस देश में किसानों और उनके काम का जश्न मनाने का एक अवसर है. यह भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मनाया जाता है, जिनका जन्म 23 दिसंबर 1902 में हुआ था. किसान परिवार में जन्मे चौधरी चरण सिंह ने अपने जीवन काल में किसानों के हित में बहुत कार्य किए. उन्होंने किसानों के हित के लिए कई किसान-हितैषी नीतियों का मसौदा तैयार किया. वे बहुत कम समय के लिए प्रधानमंत्री थे लेकिन उन्होंने भारतीय किसानों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने किसानों के लिए कई योजनाएं भी शुरू कीं और 2001 में सरकार ने चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को किसान दिवस (Kisan Diwas) के रूप में मनाने का फैसला किया.

किसान दिवस का उद्देश्य किसानों के कार्यों और उनकी मेहनत को सम्मानित करना है और लोगों में यह जागरूकता फैलाना है कि देश के किसान बहुत महत्वपूर्ण हैं. वे हमारे अन्नदाता हैं, उनकी वजह से हमारा पेट भरता है. किसान दिवस के शुभअवसर पर आप नीचे दिए गए विशेज, मैसेजेस, एसएमएस, एचडी इमेजेस और कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: National Farmers Day 2020 Messages: राष्ट्रीय किसान दिवस पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images भेजकर दें शुभकामनाएं

Kisan Diwas 2020 Greeting: They Are the Ones Who Put Their Heart and Soul Into the Soil to Give It Life and Give Us Food. Let Us Thank Them for Their Efforts and Salute Their Hard Work. Happy Farmer's Day! Kisan Diwas Ki Hardik Shubhkamnayen

किसान दिवस की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

Kisan Diwas 2020 Greeting Reads: Kisan Diwas Is a Reminder to Everyone That We Must Respect, Thank and Appreciate the Hard Work of Our Farmers Who Work Hard to Give Us Food.

किसान दिवस की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

Kisan Diwas 2020 Greeting Reads: Wo Kisan Ki Mehnat Hi Hai Jo Ki Ek Banjar Bhumi Ko Ek Upjau Bhumi Mein Tabdeel Kar Deti Hai. Salaam Hai Kisan Ke Jazbe Ko. Kisan Diwas Ki Hardik Shubhkamnayein.

किसान दिवस की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

Kisan Diwas 2020 Greeting Reads: The Best Way to Respect a Farmer Is to Respect His Produce by Not Wasting It. Happy Farmer’s Day.

किसान दिवस की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

किसान दिवस को साल 2001 में पहली बार मनाया गया. चौधरी चरण सिंह की जयंती के दिन किसान दिवस मनाने का फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि उन्होंने छोटे और सीमांत किसानों के मुद्दों को सबसे आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह हमेशा किसानों के अधिकारों के लिए लड़े और खड़े रहे. हमारी ओर से आप सभी को किसान दिवस की शुभकामनाएं!

Share Now

\