Karwa Chauth 2020 Thali Decoration Ideas: करवा चौथ थाली और चलनी को कैसे सजाएं? जानें व्रत की थाली को सजाने का आसान तरीका और आवश्यक सामग्रियों की लिस्ट
करवा चौथ पूजा में व्रत थाली की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस दिन मां अपनी बेटी को बाया देती है, जिसमें पूजा की आवश्यक सामग्रियां होती हैं. पूजा के बाद करवा चौथ की थाली को परिवार की सबसे बड़ी महिला सदस्य को दिया जाता है और बदले में वो व्रती महिला को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद देती है. करवा चौथ के दिन करवा चौथ थाली को भी खास तरीके से सजाया जाता है.
Karwa Chauth 2020 Thali Decoration Ideas: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (Karwa Chauth) का पर्व मनाया जाता है. अपने पति की दीर्घायु और अच्छी सेहत की कामना से महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखती हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत पूर्ण करती हैं. इस दिन सोलह श्रृंगार (Solah Shringar) करके महिलाएं भगवान शिव (Lord Shiva), माता पार्वती (Mata Parvati) और गणेश जी (Lord Ganesha) का पूजन करती हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति के हाथों से जल ग्रहण करके अपना व्रत खोलती हैं. इस साल करवा चौथ का पर्व 4 नवंबर 2020 को मनाया जा रहा है. अखंड सौभाग्य के इस पर्व को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है.
करवा चौथ पूजा में व्रत थाली (Karwa Chauth VratThali) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस दिन मां अपनी बेटी को बाया देती है, जिसमें पूजा की आवश्यक सामग्रियां होती हैं. पूजा के बाद करवा चौथ की थाली को परिवार की सबसे बड़ी महिला सदस्य को दिया जाता है, जिसके बाद वो व्रती महिला को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद देती है. करवा चौथ के दिन करवा चौथ थाली को भी खास तरीके से सजाया जाता है, इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं करवा चौथ थाली डेकोरेशन के आसान तरीके और आवश्यक सामग्रियों की लिस्ट… यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2020 Mehndi Design: करवा चौथ पर अपने हाथों की खूबसूरती में लगाएं चार चांद, देखें अरेबिक से लेकर ट्रेडिशन मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन्स (Watch Pics & Videos)
पूजा के लिए आवश्यक सामग्री
करवा चौथ की थाली के आवश्यक सामग्रियों में दीया (मिट्टी का दीपक), करवा (घड़ा, जिसमें पानी भरा होता है), अगरबत्ती, माचिस, मिठाई, फूल, फल, अनाज, कुमकुम, रोली, हल्दी, अक्षत, चंदन इत्यादि शामिल हैं. इसके अलावा चंद्रमा की पूजा के लिए एक दीया, करवा चौथ का कलश, सजायी हुई छलनी, थाली ढंकने के लिए कपड़े का टुकड़ा, धूप, कपूर, चावल, कुमकुम, चंदन पावडर, मिठाई, सूखे मेवे इत्यादि की जरूरत होगी. चांद देखने के लिए पूजा की थाली में एक छलनी जरूर रखें. यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2020: करवा चौथ कब है? जानें सुहागनों के अखंड सौभाग्य के इस पर्व की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
थाली और चलनी कैसे सजाएं?
करवा चौथ पूजा की थाली को फूलों और पत्तियों से सजाया जाता है. थाली को सजाने के लिए कुछ लोग डेकोरेटिव पीस का उपयोग भी करते हैं. करवा चौथ व्रत थाली थोड़ी बड़ी होनी चाहिए, ताकि उसमें पूजा की सामग्रियों को ठीक तरह से रखा जा सके. अपनी थाली को पारंपरिक लुक देने के लिए आप वेल्वेट के कपड़े या कॉटन के खूबसूरत लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप करवा चौथ व्रत की थाली को सजाने के लिए यह वीडियो देख सकते हैं.
देखें वीडियो-
करवा चौथ के दिन कई जगहों पर सरगी खाने का रिवाज है. दरअसल, सूर्योदय से पहले सरगी खाने के बाद व्रत रखने से दिन भर शरीर में ऊर्जा बनी रहती है. इस व्रत में महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाने के साथ ही खूबसूरत दिखने के लिए सोलह श्रृंगार करती हैं. इस व्रत को सूर्योदय से लेकर चंद्रमा के उदय होने के बाद तक रखा जाता है और चंद्रमा की पूजा के बाद व्रत खोला जाता है.