Kartik Purnima 2023 Greetings: हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा! इन शानदार WhatsApp Status, GIF Images, Wallpapers, Photo Messages के जरिए दें बधाई
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर कहा जाता है कि इसी पावन तिथि को शाम के समय भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था और भगवान शिव ने त्रिपुरारी अवतार लेकर त्रिपुरासुर का संहार करके देवताओं को उसके आतंक से मुक्त कराया था. ऐसे में आप इस अति पावन तिथि पर इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ इमेजेस, वॉलपेपर्स, फोटो मैसेजेस के जरिए हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा कहकर बधाई दे सकते हैं.
Kartik Purnima 2023 Greetings in Hindi: आज (27 नवंबर 2023) देशभर में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान, दान-पुण्य और दीपदान करने का बहुत महत्व है. इस दिन भगवान शिव (Bhagwan Shiv) ने त्रिपुरासुर (Tripurasur) राक्षस का वध किया था, इसलिए इसे त्रिपुरी पूर्णिमा (Tripuri Purnima) या त्रिपुरारी पूर्णिमा (Tripurari Purnima) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान शिव, चंद्र देव और भगवान शिव के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों की आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं. हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इसी महीने भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं. इस माह तुलसी विवाह किया जाता है और कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान, दान व दीपदान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर कहा जाता है कि इसी पावन तिथि को शाम के समय भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था और भगवान शिव ने त्रिपुरारी अवतार लेकर त्रिपुरासुर का संहार करके देवताओं को उसके आतंक से मुक्त कराया था. ऐसे में आप इस अति पावन तिथि पर इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ इमेजेस, वॉलपेपर्स, फोटो मैसेजेस के जरिए हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा कहकर बधाई दे सकते हैं.
1- कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं
2- कार्तिक पूर्णिमा की बधाई
3- हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा
4- शुभ कार्तिक पूर्णिमा
5- कार्तिक पूर्णिमा 2023
कार्तिक पूर्णिमा के दिन समस्याओं से निजात पाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए इस दिन सुबह स्नान करके पीपल के पेड़ में दूध में चीनी मिलाकर अर्पित करने से मां लक्ष्मी की कृपा से धन-दौलत में बढ़ोत्तरी होती है. करियर या कारोबार में तरक्की के लिए मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना चाहिए, इसके अलावा इस दिन पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को पीली कौड़ियां चढ़ाने के बाद अगले दिन उन कौड़ियों को धन की तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है. कर्ज और दुखों से छुटकारा पाने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में दीपदान करना चाहिए.