Kartik Purnima 2019 Wishes & Greetings: अपने प्रियजनों को दें कार्तिक पूर्णिमा की बधाई, भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, Photo SMS, GIF Images और वॉलपेपर्स

कार्तिक पूर्णिमा की पावन तिथि मोक्षदायिनी और पापनाशिनी है. कार्तिक पूर्णिमा किसी उत्सव के कम नहीं है, इसलिए इस बेहद खास मौके पर अपने प्रियजनों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, विशेज, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं देना बिल्कुल भी न भूलें.

कार्तिक पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

Kartik Purnima 2019 Wishes & Greetings: कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन गंगा नदी (Ganga Snan) में स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से पूर वर्ष भर गंगा स्नान करने जितना पुण्य प्राप्त होता है. गंगा स्नान के बाद इस दिन दीपदान (Deep Dan) करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. कार्तिक पूर्णिमा की शुभ तिथि पर जरूरतमंदों को दान देने और गरीबों को भोजन कराने से पुण्य की प्राप्ति होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा का विधान है. कार्तिक पूर्णिमा की ही पावन तिथि पर भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था और इसी पावन तिथि पर भगवान विष्णु ने मत्य अवतार लिया था, जिसे उनका पहला अवतार माना जाता है.

वाकई कार्तिक पूर्णिमा की पावन तिथि मोक्षदायिनी और पापनाशिनी है. कार्तिक पूर्णिमा किसी उत्सव के कम नहीं है, इसलिए इस बेहद खास मौके पर अपने प्रियजनों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, विशेज, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं देना बिल्कुल भी न भूलें.

1- खुशी हर रात चांद बनकर आए,

दिन का उजाला शान बनकर आए,

कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,

यह कार्तिक पूर्णिमा ऐसी सौगात लेकर आए.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2019: कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है देव दीपावली, जानें शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी पौराणिक कथा

कार्तिक पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

2- आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,

विद्या मिले सरस्वती से,

धन मिले लक्ष्मी से,

खुशी मिले रब से,

प्यार मिले सब से,

यही दुआ है दिल से.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

3- पल-पल सुनहरे फूल खिले,

कभी न हो कांटों से सामना,

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

यही है दिल से हमारी कामना.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

4- चांद सी शीतलता, शुभ्रता,

कोमलता, उदारता, प्रेमलता,

आपको और आपके परिवार को मिले.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

5- कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है अति पावन,

बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद,

चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार,

शुभ हो आपके लिए कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2019: कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन गंगा स्नान और दीपदान से नष्ट होते हैं सारे पाप, जानें इसका महत्व

कार्तिक पूर्णिमा 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान शिव की नगरी बनारस में देव दीपावली धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन गंगा घाट पर दीपक जलाए जाते हैं और काशी के सभी घाटों को दीयों की रोशनी से गुलजार किया जाता है. इस दिन मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था, इसलिए इसे त्रिपुरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

Share Now

Tags

Dev Diwali Dev Diwali 2019 festivals and events Happy Dev Diwali Happy Dev Diwali 2019 Happy Kartik Purnima Happy Kartik Purnima 2019 Kartik Purnima Kartik Purnima 2019 Kartik Purnima GIF Images Kartik Purnima Hindi Greetings Kartik Purnima Hindi Messages Kartik Purnima Hindi SMS Kartik Purnima Hindi Wallpapers Kartik Purnima Hindi Wishes कार्तिक पूर्णिमा कार्तिक पूर्णिमा 2019 कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक बधाई कार्तिक पूर्णिमा ग्रीटिंग्स कार्तिक पूर्णिमा जीआईएफ इमेजेस कार्तिक पूर्णिमा वॉलपेपर्स कार्तिक पूर्णिमा हिंदी एसएमएस कार्तिक पूर्णिमा हिंदी कोट्स कार्तिक पूर्णिमा हिंदी मैसेजेस कार्तिक पूर्णिमा हिंदी विशेज कार्तिक पूर्णिमा हिंदी शायरी देव दिवाली देव दिवाली 2019 देव दीपावली देव दीपावली 2019 हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा 2019

\