Kargil Vijay Diwas 2020: कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ, जानें कैसे भारतीय सेना के जांबाजों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर कर दिया था मजबूर

26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने विपरित परिस्थियों में भी पाकिस्तान को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. करीब 74 दिन तक चले युद्ध के बाद इसी दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत का तिरंगा लहराया था. करगिल युद्ध को ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाता है. इस दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है

कारगिल विजय दिवस 2020 (Photo Credits: Twitter)

Kargil Vijay Diwas 2020: 26 जुलाई का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसे देशभर में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. इस साल देश कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ (21st Anniversary Of Kargil Vijay Diwas) मना रहा है. बता दें कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना (Indian Army) ने विपरित परिस्थियों में भी पाकिस्तान को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. करीब 74 दिन तक चले युद्ध के बाद इसी दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर अपनी जीत का तिरंगा लहराया था. कारगिल युद्ध (Kargil War) को ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) के नाम से भी जाता है. इस दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध साल 1999 में मई से जुलाई के बीच हुआ था. करीब 74 दिन चले इस युद्ध का अंत 26 जुलाई 1999 को हुआ था. दोनों मुल्कों के बीच इस युद्ध की शुरुआत तब हुई जब यह पता चला कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय सीमा में घुसपैठ की और कोलोलिंग हाइट्स, टाइगर हिल व प्वाइंट 4875 (बत्रा टॉप) समेत अन्य सामरिक चोटियों पर कब्जा जमा लिया. इन चोटियों से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को आसानी से निशाना बनाया जा सकता था. चलिए जानते हैं कैसे विपरित परिस्थियों में भी भारतीय सेना ने पाकिस्तान को न सिर्फ घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ फतह भी हासिल की. यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: भारतीय सेना के साहस और जांबाजी की कहानी है यह युद्ध, विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान को चटाई थी धूल, जानें 10 बड़ी बातें

कारगिल युद्ध से जुड़ी खास बातें-

गौरतलब है कि 8 मई को कारगिल में युद्ध शुरू होने के बाद 11 मई को भारतीय वायुसेना की टुकड़ी ने थल सेना की सहायता करना शुरू कर दिया था. गहरी खाई में रहकर पाक की सेना का मुकाबला करना बेहद मुश्किल था, लिहाजा भारतीय जवान किसी आड़ के सहारे या रात में चढ़ाई कर पाकिस्तानी सैनिकों को मुहंतोड़ जवाब दे रहे थे. इस युद्ध में पाकिस्तान की सेना के 3 हजार जवानों को भारतीय सैनिकों ने मार गिराया था.

Share Now

\