Kali Chaudas 2023 Wishes: काली चौदस की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings, Wallpapers के जरिए दें हार्दिक बधाई

काली चौदस के दिन मां काली की पूजा रात्रि के समय निशिथ काल में की जाती है. दस महाविद्याओं में शुमार मां काली के पूजन से भक्तों को बुरी ताकतों से लड़ने की शक्ति मिलती है और वो दुष्टों और नकारात्मक शक्तियों से अपने भक्तों की रक्षा करती हैं. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स के जरिए काली पूजा की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

काली चौदस 2023 (Photo Credits: File Image)

Kali Chaudas 2023 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में कार्तिक मास का खास महत्व बताया जाता है, क्योंकि इस महीने पांच दिवसीय दिवाली (Diwali) का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को काली चौदस (Kali Chaudas), नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), छोटी दिवाली (Chhoti Diwali), रूप चौदस (Roop Chaudas) और भूत चतुर्दशी ( Bhoot Chaturdashi) मनाई जाती है. काली चौदस की रात कालों की काल मां महाकाली की पूजा की जाती है. इस पर्व को पश्चिम बंगाल में मां काली के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. इस साल काली चौदस का पर्व 11 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि काली चौदस पर मां पार्वती के काली स्वरूप की उपासना कर उनका आशीर्वाद लेने पर जीवन से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है.

काली चौदस के दिन मां काली की पूजा रात्रि के समय निशिथ काल में की जाती है. दस महाविद्याओं में शुमार मां काली के पूजन से भक्तों को बुरी ताकतों से लड़ने की शक्ति मिलती है और वो दुष्टों और नकारात्मक शक्तियों से अपने भक्तों की रक्षा करती हैं. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स के जरिए काली पूजा की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- रात थी काली,

लाइफ थी खाली,

फिर बदल गया सब कुछ...जो आई,

वो रात थी काली चौदस की.

काली चौदस की हार्दिक बधाई

काली चौदस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- कह दो अंधेरों से,

कहीं और घर बना लें,

क्योंकि मेरे घर-आंगन में,

रोशनी का सैलाब आया है...

काली चौदस की हार्दिक बधाई

काली चौदस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- इस काली चौदस पर भगवान,

आपको हर काली नजर से बचाए.

काली चौदस की हार्दिक बधाई

काली चौदस 2023 (Photo Credits: File Image)

4- अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,

नई सुबह आई काली चौदस के साथ,

अब आंखे खोलो, देखो एक मैसेज आया है,

काली चौदस की शुभकामनाएं लाया है.

काली चौदस की हार्दिक बधाई

काली चौदस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- आज काली चौदस की रात है,

मां काली भक्तों पर कृपा बरसाती हैं,

इस काली चौदस हम यह दुआ करते हैं,

महाकाली आपको बचाएं हर काली नजर से.

काली चौदस की हार्दिक बधाई

काली चौदस 2023 (Photo Credits: File Image)

मां काली उग्र स्वभाव वाली देवी हैं, जिन्होंने संसार की रक्षा के लिए अनेक असुरों का नाश किया था. इस दिन काली की विशेष पूजा-अर्चना से लंबे समय से चले आ रहे रोगों से रक्षा होती है, काले जादू और टोने-टोटके का प्रभाव खत्म होता है. इतना ही नहीं मां काली की उपासना से राहु-शनि दोष से मुक्ति मिलती है.काली की उपासना से नौकरी, व्यापार में आ रही परेशानियां दूर होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं.

Share Now

Tags

Chhoti Diwali Chhoti Diwali 2023 Chhoti Diwali 2023 Greetings Chhoti Diwali 2023 Messages Chhoti Diwali 2023 SMS Chhoti Diwali 2023 Wishes deepawali Deepawali 2023 diwali Diwali 2023 Diwali 2023 Special Diwali Special festivals and events happy chhoti diwali Happy Diwali Happy Diwali 2023 Happy Narak Chaturdashi Kali Chaudas Kali Chaudas 2023 Kali Chaudas 2023 Greetings Kali Chaudas Greetings Kali Chaudas Hd Images Kali Chaudas Hindi Messages Kali Chaudas Hindi Wishes Kali Chaudas Quotes Kali Chaudas Wallpapers Narak Chaturdashi 2023 Narak Chaturdashi Greetings Narak Chaturdashi Messages Narak Chaturdashi SMS Narak Chaturdashi Wishes काली चौदस काली चौदस 2023 काली चौदस एचडी इमेजेस काली चौदस एसएमएस काली चौदस की शुभकामनाएं काली चौदस कोट्स काली चौदस वॉलपेपर्स काली चौदस शुभकामना संदेश काली चौदस हिंदी ग्रीटिंग्स काली चौदस हिंदी मैसेजेस काली चौदस हिंदी विशेज छोटी दिवाली छोटी दिवाली 2023 छोटी दिवाली की शुभकामनाएं दिवाली दिवाली 2023 दिवाली 2023 स्पेशल दिवाली स्पेशल दीपावली दीपावली 2023 नरक चतुर्दशी 2023 शुभ दीपावली शुभ दीपावली 2023 हैप्पी काली चौदस 2023 हैप्पी छोटी दिवाली हैप्पी छोटी दिवाली 2023 हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली 2023 हैप्पी नरक चतुर्दशी 2023

\