Jyeshtha Gauri Avahana 2021 & Visarjan Dates: कब किया जाएगा ज्येष्ठा गौरी का आह्वान, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और विसर्जन की तिथि

दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान इस साल ज्येष्ठा गौरी पूजन 12 सितंबर से 14 सितंबर तक मनाया जाएगा. गणेशोत्सव के दौरान भगवान गणेश की माता गौरी का आह्वान किया जाता है. गौरा माता पार्वती का ही दूसरा नाम है. ज्येष्ठा गौरी आह्वान और पूजन के बाद 14 सितंबर को ज्येष्ठा गौरी विसर्जन किया जाएगा.

ज्येष्ठा गौरी आह्वान (Photo Credits: File Image)

Jyeshtha Gauri Avahana 2021 & Visarjan Dates: गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के दौरान महाराष्ट्र (Maharashtra) में ज्येष्ठा गौरी पूजन (Jyeshtha Gauri Pujan) का उत्सव मनाया जाता है. इस व्रत के तीन मुख्य भाग हैं- ज्येष्ठा गौरी आह्वान (Jyeshtha Gauri Avahana), ज्येष्ठा गौरी पूजा (Jyeshtha Gauri  Puja) और ज्येष्ठा गौरी विसर्जन (Jyeshtha Gauri Visarjan). इस उत्सव को गौरी पूजा के रूप में भी जाना जाता है. इस साल ज्येष्ठा गौरी पूजन 12 सितंबर से 14 सितंबर तक मनाया जाएगा. गणेशोत्सव के दौरान भगवान गणेश की माता गौरी का आह्वान किया जाता है. गौरी माता पार्वती का ही दूसरा नाम है. ज्येष्ठा गौरी आह्वान और पूजन के बाद 14 सितंबर को ज्येष्ठा गौरी विसर्जन किया जाएगा. चलिए जानते हैं ज्येष्ठा गौरी आह्वान, ज्येष्ठा गौरी पूजा और ज्येष्ठा गौरी विसर्जन तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और इसका महत्व.

शुभ मुहूर्त

ज्येष्ठा गौरी आह्वान तिथि- 12 सितंबर 2021

शुभ मुहूर्त- सुबह 09:50 बजे से शाम 06:44 बजे तक.

ज्येष्ठा गौरी पूजन तिथि- 13 सितंबर 2021

पूजा शुभ मुहूर्त- सुबह 08:24 बजे से शाम 06:43 बजे तक

कुल अवधि- 10 घंटे 19 मिनट तक.

ज्येष्ठा गौरी विसर्जन- 14 सितंबर 2021

गौरी विसर्जन मुहूर्त- सुबह 07:05 बजे से शाम 06:42 बजे तक

कुल अवधि- 11 घंटे, 37 मिनट तक.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2021 Aarti: गणेश पूजन के दौरान जरूर करें बाप्पा की ये मंगलकारी आरती, देखें 'जय गणेश जय गणेश देवा' और 'सुखकर्ता-दुखहर्ता' का पूरा वीडियो

ज्येष्ठा गौरी पूजन विधि

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विवाहित महिलाओं द्वारा ज्येष्ठा गौरी पूजन का यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. करीब तीन दिन तक विवाहित महिलाएं माता गौरी का साज-श्रृंगार करके उनकी विशेष पूजा करते हैं. माता गौरी की कृपा पाने के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं और अपने खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. ज्येष्ठा गौरी पूजन कुंवारी कन्याएं भी करती हैं, माना जाता है कि ऐसा करने से माता गौरी की कृपा से उन्हें अच्छा जीवनसाथी मिलता है.

Share Now

Tags

festivals and events Ganeshotsav Ganeshotsav 2021 Gauri Visarjan Gauri Visarjan 2021 Gauri Visarjan Date Gauri Visarjan Date in Maharashtra Gauri Visarjan rules Gauri Visarjan shubh muhurat Gauri Visarjan traditions Jyeshtha Gauri Avahana Jyeshtha Gauri Avahana 2021 Jyeshtha Gauri Avahana 2021 Date Jyeshtha Gauri Avahana Date Jyeshtha Gauri Avahana Puja Timing Jyeshtha Gauri Avahana Shubh Muhurat Jyeshtha Gauri Avahana Vrat Puja Jyeshtha Gauri Pujan Jyeshtha Gauri Pujan 2021 Jyeshtha Gauri Pujan Date Jyeshtha Gauri Pujan Shubh Muhurat Jyeshtha Gauri Visarjan Jyestha Gauri Visarjan गणेशोत्सव गणेशोत्सव 2021 गौरी विसर्जन गौरी विसर्जन 2021 गौरी विसर्जन तिथि गौरी विसर्जन नियम गौरी विसर्जन परंपराएं गौरी विसर्जन शुभ मुहूर्त ज्येष्ठ गौरी आह्वान पूजा का समय ज्येष्ठा गौरी आह्वान ज्येष्ठा गौरी आह्वान 2021 ज्येष्ठा गौरी आह्वान 2021 गौरी आह्वान तिथि ज्येष्ठा गौरी आह्वान व्रत पूजा ज्येष्ठा गौरी आह्वान शुभ मुहूर्त ज्येष्ठा गौरी पूजन ज्येष्ठा गौरी पूजन 2021 ज्येष्ठा गौरी पूजन तिथि ज्येष्ठा गौरी पूजन शुभ मुहूर्त ज्येष्ठा गौरी विसर्जन महाराष्ट्र में गौरी विसर्जन तिथि

\