Jagannath Rath Yatrta 2019 Wishes: आज से शुरु हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, इन Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, Wallpapers, GIF Images और SMS के जरिए दें सभी को शुभकामनाएं
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को हर साल पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलती है. इस रथ यात्रा को हिंदुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है ऐसे में अपने प्रियजनों को आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Jagannath Rath Yatrta 2019: तीर्थ नगरी पुरी (Puri) में भगवान जगन्नाथ (Bhagwan Jagannath) की रथ यात्रा का आज (4 जुलाई 2019) भव्य तरीके से आगाज हो चुका है. हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) की शुरुआत होती है और दशमी तिथि को इसका समापन होता है. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु पुरी पहुंच रहे हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि एक दिन भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा ने नगर दिखाने के लिए उनसे प्रार्थना की थी, जिसके बाद जगन्नाथ जी ने अपनी बहन को रथ में बिठाकर नगर का भ्रमण करवाया था. कहा जाता है कि तभी से हर साल यहां जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है.
हिंदुओं के लिए यह पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. ऐसे विशेष अवसर पर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को इन खास WhatsApp Stickers, Facbook Greetings, GIF Images, Wallpapers और SMS के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जब-जब होती है धर्म की हानि,
तब-तब लेते हैं अवतार भगवान,
करके मर्दन पापियों का,
मुक्ति देते हम पृथ्वी वासियों को.
जय श्रीकृष्ण !
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2019: जगन्नाथ रथ यात्रा के खास अवसर पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई, ट्वीट कर कही ये बात
2- हरे कृष्ण, हरे कृष्ण,
कृष्ण कृष्ण हरे हरे,
हरे राम, हरे राम,
राम राम हरे हरे
आपको और आपके पूरे परिवार को
आषाढ़ी दूज और रथ यात्रा बधाई.
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं
3- जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है जगन्नाथ स्वामी के द्वार,
उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलता है
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं
4- गुलाबों की महक, फूलों के हार,
भक्तों के प्यार और अपार श्रद्धा से,
खुशियों के साथ बीते हमारा ये त्योहार,
रथ यात्रा और आषाढ़ी दूज की हार्दिक बधाई.
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं
5- जय जगन्नाथ जिनका नाम है,
पुरी जिनका धाम है,
ऐसे भगवान को हम सबका प्रणाम है.
रथ यात्रा और आषाढ़ी दूज की हार्दिक बधाई.
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2019: पुरी के जगन्नाथ रथ यात्रा का सौ यज्ञों के बराबर होता है फल, जानिए इस मंदिर से जुड़ी हैरान करने वाली बातें
6- भगवान जगन्नाथ की कृपा से सुकून मिलता है,
उनकी झलक पाने के लिए भक्त बेकरार होते हैं,
जिन भक्तों को जगन्नाथ जी के दर्शन मिल जाते हैं,
उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि इस भव्य और अद्भुत यात्रा में लड़की के बने तीन रथ होते हैं, जिनमें भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा की प्रतिमाएं रखी जाती हैं. इन सभी प्रतिमाओं को रथ में बिठाकर नगर में भ्रमण कराया जाता है और इन रथों को श्रद्धालु खींचकर चलते हैं. बता दें कि भगवान जगन्नाथ के रथ में 16 पहिए लगे होते हैं. उनके भाई बलराम के रथ में 14 और बहन सुभद्रा के रथ में 12 पहिए लगे होते हैं.