International Students' Day 2022 Wishes: अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
छात्रों के साथ घटी इस घटना के बाद 1941 में लंदन में फासीवादी के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले छात्रों के एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में फैसला किया गया कि नाजियों द्वारा शहीद हुए छात्रों की याद में आगे से हर साल 17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस मनाने का फैसला किया गया. इस अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
International Students' Day 2022 Wishes in Hindi: दुनिया भर में हर साल 17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस यानी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे (International Students' Day) मनाया जाता है. छात्रों को समर्पित इस दिवस को पूरे जोश और उत्साह से मनाया जाता है. दरअसल, इस दिवस का इतिहास 28 अक्टूबर 1939 की एक घटना से जुड़ा है. बताया जाता है कि चेकोस्लोवाकिया (Czechoslovakia) के एक हिस्से पर नाजियों का कब्जा था और उसकी राजधानी प्राग में छात्रों व शिक्षकों ने एक प्रदर्शन आयोजित किया था. प्रदर्शन के दौरान नाजियों ने उन पर गोलियां बरसा दी थीं, जिसके चलते मेडिकल के एक छात्र की मौत हो गई. जब उस छात्र के अंतिम संस्कार के दौरान प्रदर्शन किया गया, तब प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद 17 नवंबर 1939 को नाजी सैनिकों ने छात्रों के हॉस्टल में घुसकर करीब 1200 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और उनमें से नौ को यातना शिविर में भेजकर फांसी दे दी गई.
छात्रों के साथ घटी इस घटना के बाद 1941 में लंदन में फासीवादी के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले छात्रों के एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में फैसला किया गया कि नाजियों द्वारा शहीद हुए छात्रों की याद में आगे से हर साल 17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- विद्यार्थी जीवन कड़ी मेहनत और,
समय के पाबंद होने के बारे में है,
इसलिए कभी भी शिथिलता को,
अपनी आंखों पर हावी न होने दें.
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस की शुभकामनाएं
2- खुद पर विश्वास रखें और कभी उम्मीद न खोएं,
आप अपने जीवन में वह सभी चीजें,
हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं.
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस की शुभकामनाएं
3- हर चीज से सबक लेने की कोशिश करें,
अपनी तरह की बुद्धि का निर्माण करें.
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस की शुभकामनाएं
4- विद्यार्थी किसी भी समाज का भविष्य होता है,
आपके कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है,
इसे अच्छे से समझें और,
सोच समझकर अपनी भूमिका निभाएं.
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस की शुभकामनाएं
5- अपनी खुद की प्रेरणा बनें,
अपने खुद के रोल मॉडल बनें.
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस पर दुनिया भर के कई यूनिवर्सिटीज में छात्रों के लिए खास गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा कई छात्र संगठन भी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. इस दिन छात्रों के बलिदान को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.