International Nurses Day 2023 Messages: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की इन हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes, SMS के जरिए दें शुभकामनाएं

मरीजों के प्रति नर्सों की निस्वार्थ सेवा, साहस और उनके सराहनीय कार्यों के लिए दुनिया भर में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर उनके प्रति सम्मान जाहिर किया जाता है, ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और एसएमएस के जरिए नर्सों को इस दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

International Nurses Day 2023 Messages in Hindi: हर साल 12 मई को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस यानी इंटरनेशनल नर्सेस डे (International Nurses Day) मनाया जाता है. चिकित्सा क्षेत्र में नर्सों के योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. दरअसल, इसकी शुरुआत साल 1974 से ही हुई थी और तब से यह सिलसिला बरकरार है. आपको बता दें कि मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिवस यानी 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक नर्स होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थी. क्रीमियन युद्ध के दौरान उन्होंने जिस तरह से लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की थी वो वाकई सराहनीय था. उन्हें 'द लेडी विद द लैंप' कहा गया, क्योंकि वो घायल सैनिकों की देखभाल के लिए लैंप लेकर रात में घूमती थीं.

मरीजों के प्रति नर्सों की निस्वार्थ सेवा, साहस और उनके सराहनीय कार्यों के लिए दुनिया भर में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर उनके प्रति सम्मान जाहिर किया जाता है, ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और एसएमएस के जरिए नर्सों को इस दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ना रातों को सो रही हो,

ना अपने दुखों में रो रही हो.

निजी सुखों को त्याग कर,

है देश से जुड़ाव तुम्हारा.

बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,

है आम जनमानस से लगाव तुम्हारा.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- ओ प्यारी नर्स, तुम करती सेवा का दान हो,

इस विपदा की घड़ी में तुम साथ हो,

कर रही तुम सबका इलाज हो,

इस धरा पर तुम महान हो,

जो करती सभी की सेवा वो नर्स तुम महान हो,

तुम्हारे कर्तव्यों को बारंबार प्रणाम हो.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा,

निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा,

बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,

है जनमानस से लगाव तुम्हारा.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

4- सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी

नर्स बहनों का दिल से आभार...

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत,

हर काम तेरा कमाल है,

है तहेदिल से आभार तुम्हारा,

तू इंसानियत की मिसाल है.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि मॉर्डन नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन को पूरी दुनिया इंटरनेशनल नर्सेस डे के तौर पर मनाती है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अगर किसी मरीज की जिंदगी बचाने में डॉक्टर की अहम भूमिका होती है तो एक नर्स का योगदान भी उससे कम नहीं होता है. डॉक्टर के बाद एक नर्स ही होती है, जो मरीज के इलाज में अहम भूमिका निभाती है.

Share Now

Tags

festivals and events Florence Nightingale Florence Nightingale Birthday Happy International Nurses Day Happy National Nurses Day Happy National Nurses Day Greetings Happy National Nurses Day HD images Happy National Nurses Day WhatsApp message Happy National Nurses Day Wishes International Nurses Day International Nurses Day 2023 International Nurses Day Date International Nurses Day history National Nurses Day National Nurses Day Celebrations National Nurses Day Date National Nurses Day Date 2023 National Nurses Day Greetings National Nurses Day HD Images National Nurses Day History National Nurses Day messages National Nurses Day Significance National Nurses Day Theme National Nurses Day US National Nurses Day Wishes National Nurses Week National Nurses Week In US Nurses Day Nurses Day 2023 When in National Nurses Day अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस अमेरिका में राष्ट्रीय नर्स सप्ताह नर्स दिवस नर्स दिवस 2023 नेशनल नर्स डे नेशनल नर्स डे 2023 फ्लोरेंस नाइटिंगेल फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन राष्ट्रीय नर्स 2023 राष्ट्रीय नर्स दिवस राष्ट्रीय नर्स दिवस इतिहास राष्ट्रीय नर्स दिवस एचडी इमेजेस राष्ट्रीय नर्स दिवस का महत्व राष्ट्रीय नर्स दिवस की ग्रीटिंग्स राष्ट्रीय नर्स दिवस की मैसेजेस राष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं राष्ट्रीय नर्स दिवस तिथि राष्ट्रीय नर्स दिवस दिनांक 2022 राष्ट्रीय नर्स दिवस मैसेज राष्ट्रीय नर्स दिवस यूएस राष्ट्रीय नर्स दिवस विशेज राष्ट्रीय नर्स सप्ताह

\