International Men’s Day 2019 Wishes: सोशल मीडिया पर GIF Greetings, Messages, Quotes और Images के जरिए लोग दे रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं, आप भी देखें

इंटरनेशनल मेन्स डे के इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं तो दे ही रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर भी इंटरनेशनल मेन्स डे के शुभकामना संदेशों, ग्रीटिंग्स, इमेजेस की भरमार लग गई है. ट्विटर पर यूजर्स अपने-अपने अंदाज में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

International Men’s Day 2019 Wishes On Social Media: आज पुरुषों के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि दुनियाभर के अधिकांश देशों में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है. दरअसल, महिलाओं की तरह पुरुष भी भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता जैसी समस्याओं से शिकार होते हैं. उन्हें इन समस्याओं से बचाने और उनके अधिकार दिलाने के मकसद से हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. पुरुष दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पुरुषों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता लाना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और समाज के प्रति उनके योगदान से रूबरू करना है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1998 में त्रिनिदाद एवं टोबेगो से हुई थी और करीब 60 देशों में इस दिवस को मनाया जाता है.

इंटरनेशनल मेन्स डे के इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं तो दे ही रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर भी इंटरनेशनल मेन्स डे के शुभकामना संदेशों, ग्रीटिंग्स, इमेजेस की भरमार लग गई है. ट्विटर पर यूजर्स अपने-अपने अंदाज में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. चलिए उन पर एक नजर डालते हैं. यह भी पढ़ें: International Men's Day 2019 Messages: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के इस खास अवसर पर भेजें ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, GIF Images, SMS, Quotes, Wallpapers और दें हार्दिक बधाई

इंटरनेशनल मेन्स डे

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे

इंटरनेशनल मेन्स डे इमेज

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की हार्दिक बधाई

यह भी पढ़ें: Happy International Men's Day 2019 Wishes: इंटरनेशनल मेन्स डे पर ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, HD Wallpapers, Images, Quotes, और Photo SMS भेजकर दें शुभकामनाएं

इंटरनेशनल मेन्स डे सेलिब्रेशन

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है. वैसे तो नवंबर का पूरा महीना ही पुरुषों के लिए बेहद खास माना जाता है. एक ओर जहां नो शेव नवंबर (पूरे महीने दाढ़ी न बनाना) मनाया जाता है तो वहीं यह महीना पुरुषों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को उजागर करने के लिए भी जाना जाता है. इसी महीने की 19 तारीख को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. इस दिन समाज की बेहतरी के लिए लड़कों और पुरुषों की उलब्धियों और योगदान के बारे में चर्चा कर उसका जश्न मनाया जाता है.

Share Now

\