International Kissing Day 2022 Wishes: इंटरनेशनल किसिंग डे की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
किस करने से दिल और दिमाग दोनों खुश होते हैं, यह दो लोगों के बीच की दूरियों को मिटाने के साथ-साथ स्ट्रेस और तनाव को भी कम करने में मदद करता है. इंटरनेशनल किसिंग डे पर लोग एक-दूसरे को रोमांटिक अंदाज में बधाई भी देते हैं. ऐसे में इस अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए इंटरनेशनल किसिंग डे की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
International Kissing Day 2022 Wishes in Hindi: वैसे तो वैलेंटाइन वीक के दौरान हर साल 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. इस दिन कपल्स अपने साथी के प्रति प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक-दूसरे को किस करते हैं. वहीं इंटरनेशनल किसिंग डे (International Kissing Day) या वर्ल्ड किस डे (World Kiss Day) हर साल 6 जुलाई को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2000 के दशक में यूके से हुई थी, जिसे अब दुनिया भर में मनाया जाता है. कहते हैं चुंबन यानी किस प्रेम की अभिव्यक्ति का एक खास जरिया है, जिसे सिर्फ कपल्स के बीच ही नहीं, बल्कि आपसी रिश्तों में भी व्यक्त किया जा सकता है. माता-पिता अपने बच्चों के माथे पर चूमकर उनसे प्यार जाहिर करते हैं और इसे प्रेम की अभिव्यक्ति का एक अटूट हिस्सा माना जाता है. हालांकि यह दिवस प्रेमी जोड़ों के बीच खास महत्व रखता है, इस दिन किसिंग के बहाने कपल्स अपने प्यार को जाहिर करते हैं.
कहा जाता है कि किस करने से दिल और दिमाग दोनों खुश होते हैं, यह दो लोगों के बीच की दूरियों को मिटाने के साथ-साथ स्ट्रेस और तनाव को भी कम करने में मदद करता है. इंटरनेशनल किसिंग डे पर लोग एक-दूसरे को रोमांटिक अंदाज में बधाई भी देते हैं. ऐसे में इस अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए इंटरनेशनल किसिंग डे की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो, एक सपने जैसी हो,
होंठों से छूकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पांव तक, एक मुकाम जैसी हो.
इंटरनेशनल किसिंग डे की शुभकामनाएं
2- हम करते हैं आपको कितना मिस,
आप भी हमें थोड़ा करो मिस,
क्या हम ही किस करेंगे सदा,
आप भी हमें किया करो किस.
इंटरनेशनल किसिंग डे की शुभकामनाएं
3- जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आंखें बंद तुम्हें मिस कर लेते हैं,
मुलाकात तो रोज हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही किस कर लेते हैं.
इंटरनेशनल किसिंग डे की शुभकामनाएं
4- है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में भर लो,
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो,
रोज हम याद करते हैं आज तुम किस कर लो.
इंटरनेशनल किसिंग डे की शुभकामनाएं
5- हौले से फिर वो पीछे हटकर,
नजरों से नजरें मिलाती है,
किस कर मेरे लबों को,
वो फिर सीने से लग जाती है.
इंटरनेशनल किसिंग डे की शुभकामनाएं
यूरोप में किस को एक वाइड स्प्रेड प्रैक्टिस के तौर पर देखा जाता है, जबकि रोम के लोगों ने किस का वर्णन तीन रूपों में किया है. पहला Osculum यानी गाल पर एक अनकूल किस, दूसरा Basium यानी होंठों पर एक प्यारा सा किस और तीसरा Savium यानी मुंह पर किस का सबसे भावुक रूप. इंटरनेशनल किस डे के पीछे एक अवधारणा यह है कि कई लोगों के लिए किस महज एक सामाजिक औपचारिकता या अन्य गतिविधियों का प्रस्तावना रूप है, इसलिए वो किस के साथ जुड़े इमोशनल पहलुओं को नजरअंदाज करते हैं.