Indian Coast Guard Day 2024 Messages: हैप्पी इंडियन कोस्ट गार्ड डे! शेयर करें ये हिंदी Slogans, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS

भारतीय तटरक्षक बल देश की समुद्री सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बल है, जो समुद्री क्षेत्रों की रक्षा करने, समुद्री डकैती और तस्करी को रोकने व समुद्री आपदाओं से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, स्लोगन्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए हैप्पी इंडियन कोस्ट गार्ड डे कह सकते हैं.

इंडियन कोस्ट गार्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

Indian Coast Guard Day 2024 Messages in Hindi: देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए 1 फरवरी 1977 को इंडियन कोस्ट गार्ड  यानी भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) की स्थापना की गई थी, इसलिए हर साल 1 फरवरी को भारतीय तटरक्षक दिवस (Indian Coast Guard Day)  मनाया जाता है. इस साल देश में भारतीय तटरक्षक दिवस की 48वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित भारतीय तटरक्षक बल मुख्यालय में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारतीय तटरक्षक बल के जवानों को सम्मानित किया जाता है. इसके साथ ही इस दिन युवा छात्रों को इंडियन कोस्ट गार्ड की भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाता है. इंडियन कोस्ट गार्ड, समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय नौसेना, मत्स्य विभाग और राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर काम करता है.

भारतीय तटरक्षक बल देश की समुद्री सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बल है, जो समुद्री क्षेत्रों की रक्षा करने, समुद्री डकैती और तस्करी को रोकने व समुद्री आपदाओं से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, स्लोगन्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए हैप्पी इंडियन कोस्ट गार्ड डे कह सकते हैं.

1- जो आपके लिए जीवन भर का,

असाधारण रोमांच है…!

वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है.

हैप्पी इंडियन कोस्ट गार्ड डे

इंडियन कोस्ट गार्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- भारतीय तटरक्षक बल,

वीरता और साहस का दूसरा नाम है,

खुद को जोखिम में डालकर,

देश की हिफाजत करना उनका काम है.

हैप्पी इंडियन कोस्ट गार्ड डे

इंडियन कोस्ट गार्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- हमारे भारतीय तट रक्षकों को सलाम क्योंकि,

वे वहां जाने का आदेश लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं,

बिना यह जाने कि उनके पास वापस आने का,

कोई विकल्प होगा या नहीं...

हैप्पी इंडियन कोस्ट गार्ड डे

इंडियन कोस्ट गार्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Indian Coast Guard Day 2024 Wishes: भारतीय तटरक्षक दिवस की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

4- वे चुनौतीपूर्ण जीवन जीते हैं,

ताकि वे हमें सुरक्षित रख सकें,

आइए हम अपने तटरक्षकों को सलाम करें.

हैप्पी इंडियन कोस्ट गार्ड डे

इंडियन कोस्ट गार्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- हम एक सुरक्षित और खुशहाल जीवन जी सकते हैं,

क्योंकि हमारे पास सबसे सक्षम और मजबूत तटरक्षक हैं,

जो हर पल हमारी रक्षा करते हैं.

हैप्पी इंडियन कोस्ट गार्ड डे

इंडियन कोस्ट गार्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि 1 फरवरी 1977 को जब भारत सरकार द्वारा तटरक्षक बल की स्थापना की गई थी और इस बल का मुख्य उद्देश्य समुद्री सीमा की सुरक्षा करना, समुद्री डकैती और तस्करी को रोकने के साथ ही समुद्री आपदाओं के दौरान सहायता करना है. शुरुआत में इस बल के पास केवल दो जहाज और 5 गश्ती नौकाएं थीं, लेकिन अब इस बल के पास करीब 156 जहाज और 62 हवाई जहाज हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड, समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय नौसेना, मत्स्य विभाग और राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर काम करता है.

Share Now

\