Indian Army Day 2021 Wishes: भारतीय सेना दिवस का मनाएं जश्न, अपनों को भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages और GIF Greetings
15 जनवरी को ही फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने पहली बार आजाद भारत के आर्मी चीफ के तौर पर पदभार संभाला था. भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर बनने की खुशी में ही हर साल 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस मनाया जाता है. आप इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Indian Army Day 2021 Wishes in Hindi: भारतीय सेना (Indian Army) के सम्मान में हर साल 15 जनवरी को इंडियन आर्मी डे (Indian Army Day) यानी भारतीय सेना दिवस (Bhartiya Sena Diwas) का जश्न मनाया जाता है. इस दिन दिल्ली के परेड ग्राउंड में आर्मी डे परेड (Army Day Parade) का आयोजन होता है. दरअसल, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (K. M. Cariappa) के सम्मान में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा इंडियन आर्मी के पहले कमांडर-इन-चीफ थे. उन्होंने साल 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) के दौरान पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना का नेतृत्व किया था. करियप्पा फील्ड मार्शल का खिताब हासिल करने वाले दूसरे अफसर थे, उनसे पहले साल 1973 में यह खिताब जनरल एसएफजे मानेकशॉ को मिला था. वह पहले फील्ड मार्शल थे.
15 जनवरी को ही फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने पहली बार आजाद भारत के आर्मी चीफ के तौर पर कार्यभार संभाला था. भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर बनने की खुशी में ही हर साल 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस मनाया जाता है. आप इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें.
सेना दिवस की शुभकामनाएं
2- वतन के वास्ते है जीना,
वतन के वास्ते है मरना,
वतन पे जान फिदा करना,
प्रभु हमको सिखा देना.
सेना दिवस की शुभकामनाएं
3- जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं,
एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं.
सेना है तो हम हैं...
सेना दिवस की शुभकामनाएं
4- सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है,
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है.
सेना दिवस की शुभकामनाएं
5- अपना घर छोड़ कर,
सरहद को ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर,
देश की हिफाजत को धर्म बना लिया.
सेना दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि भारतीय सेना दिवस हमारे देश के वीर जवानों के साथ-साथ देश के आम लोगों के लिए भी बहुत गर्व का दिन है. भारतीय सेना के जवानों को सम्मान देने के लिए इस दिवस को पूरे जोश और उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन पूरा देश भारतीय जवानों के अदम्य साहत, उनकी वीरता, शौर्य, जज्बे और कुर्बानी को याद करता है.