Holika Dahan 2024 Wishes: होलिका दहन के इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
होली से एक दिन पहले मनाए जाने वाले होलिका दहन के पर्व को देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोग अपनी-अपनी स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ मनाते हैं. इस दिन लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान कर होलिका दहन की बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को होलिका दहन की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Holika Dahan 2024 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में साल भर में कई त्योहार मनाए जाते हैं, जिनमें से होली का विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को रंगों वाली होली (Holi) खेली जाती है और उससे ठीक एक दिन पहले यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन (Holika Dahan) का पर्व मनाया जाता है, जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है. इस साल होलिका दहन का पर्व 24 मार्च 2024 को मनाया जा रहा है, जिसे छोटी होली (Chhoti Holi) भी कहा जाता है. होलिका दहन से जुड़ी प्रचलित मान्यता के अनुसार, इसी तिथि पर श्रीहरि के परम भक्त प्रह्लाद को अग्नि में जलाने का प्रयास करने वाली होलिका स्वयं अग्नि में जलकर भस्म हो गई थी, जबकि भगवान विष्णु ने अग्नि से अपने भक्त के प्राणों की रक्षा की थी.
होली से एक दिन पहले मनाए जाने वाले होलिका दहन के पर्व को देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोग अपनी-अपनी स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ मनाते हैं. इस दिन लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान कर होलिका दहन की बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को होलिका दहन की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जिस तरह से होलिका दहन में,
समस्त बुराइयां नष्ट हो जाती हैं,
आइए हम भी संकल्प लें कि हम,
अपने भीतर छिपी बुराइयों का दहन करेंगे.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
2- होलिका जली है यानी नहीं रही बुराई,
बच गए प्रहलाद यानी अखंड है सच्चाई.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
3- अन्याय पर न्याय की विजय,
बुराई पर हुई अच्छाई की जीत,
आओ एक साथ मिलकर मनाएं,
हम सब होलिका दहन का त्योहार.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
4- जीत हुई सच्चाई की,
हार हुई बुराई की,
मेरी तरफ से आपको,
होलिका दहन की बधाई.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
5- होली पर सब लोगों के गम जल जाएं,
हर किसी के जीवन में खुशियां आए,
आओ हम सब मिलकर,
प्यार से होलिका दहन का पर्व मनाएं.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
होलिका दहन के दिन शाम के समय मोहल्ले और सोसायटी में लोग लकड़ी व कंडे इत्यादि को इकट्ठा करके होलिका सजाते हैं. इसके बाद लोग होलिका की अग्नि में गेहूं की बाली, नारियल, हरे चने जैसी कई चीजें अर्पित करते हैं. कहा जाता है कि होलिका दहन में इन वस्तुओं को अर्पित करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. होलिका दहन के अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है.