Holika Dahan 2020 Wishes: होलिका दहन के शुभ अवसर पर प्रियजनों को भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photo SMS, Facebook Messages, HD Wallpapers और दें शुभकामनाएं
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होलिका दहन के शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को छोटी होली की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इस खास मौके पर अपने प्रियजनों को इन शानदार मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, विशेज, कोट्स, शायरी, एसएमएस, जीआईएफ और वॉलपेपर्स के जरिए होलिका दहन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Holika Dahan 2020: रंगों के पर्व (Festival of Colors) होली (Holi) को धुलंडी (Dhulandi) के नाम से भी जाना जाता है और इससे ठीक एक दिन पहले यानी फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन (Holika Dahan) का उत्सव मनाया जाता है. आज यानी 9 मार्च को होलिका दहन मनाया जा रहा है, जिसे छोटी होली (Chhoti Holi) के नाम से भी जाना जाता है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व कहा जाता है और यह भगवान के प्रति अटूट आस्था व विश्वास का भी प्रतीक है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद को आग में जलाने वाली होलिका खुद ही जलकर भस्म हो गई थी और भगवान ने अपने भक्त की रक्षा की थी. इस दिन मोहल्ले और सोसायटी में लोगों का समूह मिलकर लकड़ी के लट्ठे, कंडे इत्यादि से होलिका सजाते हैं फिर रंग खेलने से एक दिन पहले रात के समय होलिका जलाई जाती है.
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होलिका दहन के शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को छोटी होली की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इस खास मौके पर अपने प्रियजनों को इन शानदार मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, विशेज, कोट्स, शायरी, एसएमएस, जीआईएफ और वॉलपेपर्स के जरिए होलिका दहन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- अच्छाई की जीत हुई है,
आज बुराई हार गई है,
देखो होली से एक दिन पहले,
होलिका दहन की शुभ घड़ी आई है.
होलिका दहन की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Holi 2020 Wishes In Advance: होली से पहले ही दें प्रियजनों को रंगों के पर्व की शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Shayaris, GIF, Messages, Photo SMS और वॉलपेपर्स
2- होलिका दहन के साथ ही,
आप सभी के दुखो का नाश हो,
होलिका दहन के पर्व की,
आप सभी को हार्दिक बधाई.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
3- हे प्रभु आप रहना सदा मेरे मन में,
दूर रहे बुराइयां सदा सबके जीवन से,
होलिका दहन पर यही कामना मेरी,
सुख-शांति हो मेरे देश के कण-कण में.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
4- होली जली है बुराई के रूप में,
बचे हैं प्रह्लाद सच्चाई के रूप में,
खुश रहें आप दुनिया में हमेशा ,
होलिका दहन पर यही है कामना.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
5- होलिका दहन का पर्व है,
इसमें जला दो अपना घमंड,
नकारात्मकता और जलन,
आओ मिलकर करें नया आगाज...
होलिका दहन की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Holi 2020: बरसाना की लट्ठमार होली से डोल यात्रा और जयपुर के हाथी महोत्सव तक, जानें होली से जुड़ी विविध रंगी परंपराएं
हर साल होलिका दहन के पर्व को परंपरागत तरीके से मनाया जाता है. होलिका जलते समय लोग अपनी-अपनी परंपरा के अनुसार आग में गेहूं की बाली, नारियल, हरे चने जैसे कई चीजों को अर्पित करते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के घर-परिवार के कष्ट, दुख, गरीबी इत्यादि होली की अग्नि में जलकर भस्म हो जाते हैं. होलिका दहन के समय लोग आपस में रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकमाएं देते हैं. आप सभी को होलिका दहन यानी छोटी होली की ढेरों शुभकामनाएं.