Holi 2024 Messages in Hindi: रंगों के पर्व होली (Holi) की आज (25 मार्च 2024) देशभर में धूम मची हुई है और हर किसी पर रंगों की खुमारी छाई हुई है. जी हां, होली एक ऐसा पर्व है, जिसे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. रंगों का यह त्योहार (Festival of Colors) प्रेम, एकता, समरसता का संदेश देता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को रंगों वाली होली खेली जाती है और उससे ठीक एक दिन पहले यानी फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन (Holika Dahan) का पर्व मनाया जाता है, जिसे छोटी होली (Chhoti Holi) भी कहा जाता है. बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले इस त्योहार का हर किसी को सालभर बेसब्री से इंतजार रहता है.
होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर, भांग की ठंडाई और स्वादिष्ट गुझिया का लुत्फ उठाते हैं. सारे गिले-शिकवे भुलाकर लोग न सिर्फ होली खेलते हैं, बल्कि बॉलीवुड के होली गीतों पर डांस करते हैं और पर्व की शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस को भेजकर प्रियजनों को हैप्पी होली कह सकते हैं.
1- होली के दिन दिल खिल जाते हैं,
रंगों में रंग मिल जाते हैं,
गिले-शिकवे भूलकर दोस्तों,
दुश्मन भी गले मिल जाते हैं.
हैप्पी होली

2- होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई,
ढेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लाई,
आपकी जिंदगी हो प्यार और खुशियों से भरी,
जिसमें समाए सातों रंग यही शुभकामना है हमारी.
हैप्पी होली

3- नेचर का हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको मिल के सारे इतना,
कि आप वो रंग उतारने को तरसे.
हैप्पी होली

4- भांग की खुशबू,
ठंडाई की मिठास,
रंगों की बहार,
होली का त्योहार,
आने को है तैयार,
थोड़ी सी मस्ती,
थोड़ा सा प्यार,
सबसे पहले मुबारक हो,
आपको होली का त्योहार.
हैप्पी होली

5- होली तो बस एक बहाना है रंगों का,
ये त्योहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का,
चलो सारे गिले-शिकवे दूर कर के,
एक-दूसरे को खूब रंग लगाते हैं,
हम सब मिलकर होली का पर्व मनाते हैं.
हैप्पी होली

गौरतलब है कि देशभर में लोग होली के पर्व को अपनी-अपनी स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार मनाते हैं. हर कोई होली के दिन रंग-बिरंगे रंगों में सराबोर नजर आता है. रंगों में सराबोर होने के साथ ही लोग भांग की ठंडाई, गुझिया और मिठाई का लुत्फ उठाते हैं. होली पर रंग लगाने के अलावा लोग इस पर्व की प्यार भरी शुभकामनाएं देकर भी इस पर्व को खान बनाने की कोशिश करते हैं.













QuickLY