Holi 2021 Hindi Messages: हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों में रंगों के पर्व होली (Holi) का अपना एक अलग महत्व है, जिसे बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट (Holi Celebration) किया जाता है. होली एक ऐसा त्योहार है जिसका सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. होली के लिए लोगों की दीवानगी का आलम तो यह है कि इसका नाम सुनते ही लोगों के मन में गजब की खुशी और दिलो-दिमाग पर रंगों की खुमार छाने लगती है. चाहे बच्चे हो या बड़े-बूढ़े, हर कोई रंगों के त्योहार (Festival Of Colors) को हर्षोल्लास से मनाता है, इसलिए इस पर्व को एकता, भाईचारे और प्यार का अनोखा त्योहार भी माना जाता है. दो दिवसीय होली उत्सव का आगाज फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन (Holika Dahan) से हो जाता है और अगले दिन रंगों की होली यानी धुलंडी के साथ खत्म होता है. आज (29 मार्च 2021) पूरे देश में होली की धूम मची है.
होली पर हर कोई एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करने को बेताब नजर आता है. जोश-उत्साह और खुशियों के इस अनोखे पर्व पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई देते हैं. खासकर सोशल मीडिया के इस दौर में रंग लगाने के अलावा स्मार्टफोन के जरिए अगर शुभकामना संदेश न भेजा जाए तो यह पर्व अधूरा सा लगता है, इसलिए इस मौके पर इन कलरफुल मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए अपनों को शुभकामनाएं जरूर दें.
1- राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली,
होली की शुभकामनाएं

2- ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है...
होली की शुभकामनाएं

3- एक-दूसरे को जम के रंग लगाओ,
नाचो-गाओ और ठुमके लगाओ,
हंसो-हंसाओ और खुशी मनाओ,
मिठाई खाओ और सबको खिलाओ.
होली की शुभकामनाएं

4- होली के दिन दिल खिल जाते हैं,
रंगों में रंग मिल जाते हैं,
गिले शिकवे भूलकर दोस्तों,
दुश्मन भी गले लग जाते हैं.
होली की शुभकामनाएं

5- भांग की खुशबू, रंगो की बहार,
होली का त्यौहार, आ गया मेरे यार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
होली की शुभकामनाएं

हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच होली का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में लोगों से कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए होली मनाने की अपील की जा रही है. वैसे तो आमतौर पर होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन हर कोई प्यार और एकता के रंग में रंगा हुआ नजर आता है. इसके साथ ही इस पर्व की मिठास को बढ़ाने के लिए इस दिन भांग की ठंडाई, गुझिया और अन्य स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाया जाता है. इस दिन लोग होली के गीतों पर खूब नाचते-गाते और ठुमके लगाते हुए होली का आनंद लेते हैं.













QuickLY