Holi 2021: मथुरा के बांके बिहारी से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर तक, देखें देश में कैसे मनाया जा रहा है होली का त्योहार (See Pics & Videos)

होली के पावन अवसर पर जहां यूपी के मथुरा में लोग बांके बिहारी मंदिर में होली का पर्व मनाते दिखे तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में होली पर सबसे पहले भगवान महाकाल को रंग लगाकर रंगों का यह त्योहार मनाया गया. देश के विभिन्न हिस्सों से होली के जश्न की रंग-बिरंगी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जो काफी मनमोहक हैं

होली 2021 (Photo Credits: ANI)

Happy Holi 2021: होलिका दहन (Holika Dahan) के बाद आज पूरे देश में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दो दिवसीय होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. तमाम बुराइयों को होलिका की पवित्र अग्नि में जलाने के बाद लोग रंग-गुलाल लगाकर होली त्योहार (Holi Celebration) मनाते हैं. इस दिन लोग सारे-गिले शिकवे भुलाकर साथ मिलकर रंगों भरी होली खेलते हैं और इस पर्व की एक-दूसरे को बधाई देते हैं. हालांकि हिंदू धर्म में किसी भी पर्व की शुरुआत अपने ईष्ट देव और भगवान की पूजा करने के बाद ही होती है. ऐसा ही नजारा मथुरा (Mathura) के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) और उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में भी देखने को मिला.

होली के पावन अवसर पर जहां यूपी के मथुरा में लोग बांके बिहारी मंदिर में होली का पर्व मनाते दिखे तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में होली पर सबसे पहले भगवान महाकाल को रंग लगाकर रंगों का यह त्योहार मनाया गया. देश के विभिन्न हिस्सों से होली के जश्न की रंग-बिरंगी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जो काफी मनमोहक हैं.

उत्तर प्रदेश में भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ होली की शुरुआत की गई. सुबह से ही मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां भक्त कान्हा के रंग में रंगकर होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाते दिखे. यह भी पढ़ें: Happy Holi 2021 Wishes & HD Images: हैप्पी होली! इन WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, Wallpapers के जरिए मनाएं रंगों का त्योहार

बांके बिहारी मंदिर में होली

देखें वीडियो-

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में शुमार महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना की गई. होली के इस खास अवसर पर यहां सबसे पहले भगवान महाकाल को रंग अर्पित कर होली मनाई गई.

महाकालेश्वर मंदिर में होली

देखें वीडियो-

उज्जैन में भगवान भोलेनाथ के भक्तों पर रंगों की खुमारी देखने को मिल रही है. यहां भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में सजे कलाकार धार्मित गीतों पर नृत्य करते दिखे.

उज्जैन में होली मनाते भगवान शिव के भक्त

देखें वीडियो-

होली के रंग में रंगे भगवान शिव के भक्त

उधर असम के डिब्रूगढ़ में होली के खास अवसर पर लोगों ने प्रभात फेरी निकाली और इस दौरान लोग फूलों की होली खेलते नजर आए. यह भी पढ़ें: Holi 2021 Hindi Messages: देश में मची होली की धूम! इन कलरफुल WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes, GIF Images के जरिए दें शुभकामनाएं

फूलों की होली खेलते लोग

गौरतलब है कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोग कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए होली का त्योहार मना रहे हैं. आप भी अधिक भीड़ में जाने से बचें और घर पर ही रहकर अपने परिवार वालों के साथ होली के पर्व का आनंद लें. आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं.

Share Now

\