Hindi Diwas 2024 Quotes: ‘हिंदी है तो हिंदुस्तान है, इसके बिना हम अधूरे हैं.’ यहां प्रकाशित कुछ चुनिंदा कोट्स भेजकर हिंदी दिवस का गौरव बढ़ाएं!

हिंदी दिवस के विशेष अवसर पर स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों में छात्रों तथा स्टाफ को हमारी राजभाषा का महत्व बताया जाता है. इसके साथ ही हिंदी भाषा की महत्ता और उपयोगिता को दर्शाने वाले महत्वपूर्ण कोट्स एक दूसरे को भेजकर राजभाषा का गौरव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यहां कुछ ऐसे ही उद्धरण दिए जा रहे हैं.

हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

Hindi Diwas 2024 Quotes: भाषा किसी भी देश के मान-सम्मान का प्रतीक होता है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बहुभाषी भारत (India) में कुल 19.500 भाषाएं बोली जाती हैं. इसमें 22 भाषाएं आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त हैं. इसमें सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी (Hindi Language) है. बताया जाता है कि देश में हिंदी बोलने वालों की कुल संख्या 52 करोड़ 83 लाख है. देश-विदेश में भाषाओं के पुल की भूमिका निभाने वाली हिंदी की महत्ता को देखते हुए हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन यानी 14 सितंबर 1949 को भारत के घटक विधानसभा द्वारा हिंदी भाषा को भारतीय गणराज्य की आधिकारिक भाषा के तौर पर अपनाया गया.

हिंदी दिवस के विशेष अवसर पर स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों में छात्रों तथा स्टाफ को हमारी राजभाषा का महत्व बताया जाता है. इसके साथ ही हिंदी भाषा की महत्ता और उपयोगिता को दर्शाने वाले महत्वपूर्ण कोट्स एक दूसरे को भेजकर राजभाषा का गौरव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यहां कुछ ऐसे ही उद्धरण दिए जा रहे हैं.

1- ‘हिंदी हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और हमारे इतिहास को जीवित रखती है.’

हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- ‘हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान है.’

हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- ‘हिंदी भाषा से ही हम अपनी पहचान को संरक्षित कर सकते हैं. हिंदी हमें अपनी संस्कृति की गहराइयों से जोड़ती है.’

हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- ’हिंदी भाषा हमारी संस्कृति की पहचान है। इसे अपनाकर हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचा सकते हैं’.

हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- ’हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि एक भावनात्मक संबंध है जो पूरे देश को जोड़ता है’.

हिंदी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में करीब 60 करोड़ लोग हिंदी भाषा का इस्तेमाल अपनी बोलचाल की भाषा के रूप में करते हैं. ऐसे में हिंदी के महत्व को देखते हुए भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है, जिसका महत्व हिंदी भाषा के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए इसके महत्व से लोगों को रूबरू करना और इसके उपयोग को बढ़ावा देना है.

Share Now

\