Hartalika Teej 2025: मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से बढ़ाएं हरतालिका तीज की शुभता, रचाएं ये खूबसूरत डिजाइन्स
हर साल भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाता है, जबकि इस साल 26 अगस्त 2025 को अखंड सौभाग्य के इस पर्व को मनाया जा रहा है. साल भर में किए जाने वाले सभी तीज व्रतों में हरतालिका तीज को बेहद कठिन माना जाता है. इस खास अवसर पर आप अपनी हथेलियों पर हरतालिका तीज स्पेशल मेहंदी के इन डिजाइन्स को रचाकर इस पर्व की शुभता को बढ़ा सकती हैं.