Hartalika Teej 2020 Wishes, Quotes & Images: प्रियजनों को हरतालिका तीज की दें बधाई, भेजें ये शानदार हिंदी GIF Greetings, WhatsApp Status, Facebook Messages, Wallpapers और फोटो एसएमएस
हरतालिका तीज 2020 (Photo Credits: File Image)

Hartalika Teej 2020 Wishes, Quotes & Images In Hindi: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच इस साल 21 अगस्त 2020 (शुक्रवार) को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस व्रत से जुड़ी पौराणिक मान्यता के अनुसार, हिमवान की पुत्री माता पार्वती (Mata Parvati) ने भगवान शिव (Lord Shiva) को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. कहा जाता है कि एक दिन महर्षि नारद भगवान विष्णु की ओर से माता पार्वती से विवाह का प्रस्ताव लेकर राजा हिमवान के पास पहुंचे, लेकिन माता पार्वती ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया. पार्वती जी ने अपनी एक सखी से कहा कि वे सिर्फ शिव जी को ही पति के रूप में स्वीकार करेंगी. इसके बाद वे भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए तप करने लगीं. कहा जाता है माता पार्वती ने हरतालिका तीज का व्रत (Hartalika Teej Vrat)  किया था, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया.

हरतालिका तीज का त्योहार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन शिव-पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है. अखंड सौभाग्य के इस पर्व की एक-दूसरे को बधाई भी दी जाती है. इस शुभ अवसर पर आप हरतालिका तीज के विशेज, कोट्स, इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेज और फोटो एसएमएस के जरिए अपनों को तीज की शुभकामनाएं (Happy Hartalika Teej) दे सकते हैं.

1- पिया के नाम की मेहंदी हाथों में सजे,

पैरों में पहनें बिछिया और महावर लगे,

नव-विवाहितों की खनकती रहे चूड़ियां,

सुहागनों के माथे पर चमकती रहे बिंदिया.

हैप्पी हरतालिका तीज

हरतालिका तीज 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2020 Wishes & Images: सखियों से कहें हैप्पी हरतालिका तीज, सोशल मीडिया के जरिए भेजें ये आकर्षक हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Photos और एचडी वॉलपेपर्स

2- आज के दिन मां पार्वती तुम्हें,

शक्ति और भक्ति दें,

ज्ञान और बुद्धि दें,

रूप और रंग दें,

जीवन भर पिया का संग दें.

हैप्पी हरतालिका तीज

हरतालिका तीज 2020 (Photo Credits: File Image)

3- आपका तप रंग लाए,

मां अपना आशीर्वाद बरसाएं,

आपके घर खुशहाली आए,

आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं.

हैप्पी हरतालिका तीज

हरतालिका तीज 2020 (Photo Credits: File Image)

4- मदहोश कर देती है,

हरतालिका तीज की बहार,

गाता है ये दिल झूम कर,

जब झूलुं मैं सखियों के साथ.

हैप्पी हरतालिका तीज

हरतालिका तीज 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2020 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर मेहंदी रचाकर अपने हाथों की खूबसूरती में लगाएं चार चांद, शिव-पार्वती पैटर्न के साथ लेटेस्ट अरबी डिजाइन्स के लिए देखें तस्वीरें और ट्यूटोरियल वीडियो

5- आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया,

संग अपने ढेरों खुशियां और प्यार है लाया,

सौभाग्य के इस पर्व पर बस यही है कामना,

शिव-पार्वती की कृपा से अमर रहे सुहाग हमारा.

हैप्पी हरतालिका तीज

हरतालिका तीज 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हरतालिका तीज की शुभता बढ़ाने के लिए महिलाएं अपने हाथों और पैरों में मेहंदी रचाती हैं. इस दिन निर्जल व्रत रखकर सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, फिर मिट्टी से निर्मित भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से महिलाओं को अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन का वरदान मिलता है. विवाहित महिलाओं के अलावा कुंवारी कन्याएं भी अच्छे पति की चाह में हरतालिका तीज का व्रत करती हैं.