Happy Women's Day 2019 Wishes: इन शानदार WhatsApp Stickers, Quotes, SMS, Facebook Greetings और शायरियों को भेजकर दें महिला दिवस की शुभकामनाएं
8 मार्च को वुमेन्स डे के इस बेहद खास मौके पर आप इन शानदार मैसेजेस और शायरियों को भेजकर उन्हें खास होने का एहसास दिला सकते हैं. चाहे वो आपकी मां, बहन, बीवी, गर्लफ्रेंड और दोस्त ही क्यों न हो. इन मैसेजेस के जरिए आप उन्हें यह बता सकते हैं कि वो आपके जीवन में कितनी अहमियत रखती हैं.
Happy Women's Day 2019 Wishes: हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2019) मनाया जाता है. महिलाओं (Women's) के लिए समर्पित इस बेहद खास दिन पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दौरान महिलाओं के प्रेम, त्याग और समाज के प्रति उनके बलिदान के लिए सम्मान प्रदर्शित किया जाता है. सबसे पहले यह दिवस अमेरिका (America) में सोशलिस्ट पार्टी (Socialist Party) के आह्वान पर 28 फरवरी साल 1909 को मनाया गया था, फिर इस दिवस को फरवरी के आखिरी रविवार को मनाया जाने लगा.
आखिरकार सन 1910 में वुमेन्स ऑफिस की लीडर कालरा जेटकीन (Clara Zetkin) नाम की एक महिला ने जर्मनी में इंटरनेशनल वुमेन्स डे का मुद्दा उठाया और यह सुझाव दिया कि हर देश को एक दिन महिला को प्रोत्साहित करने और नारी शक्ति के तौर पर मनाना चाहिए. आगे चलकर साल 1917 में सोवियत संघ ने 8 मार्च को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित किया और हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा.
वाकई अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर की महिलाओं के लिए बेहद खास दिन है. ऐसे में महिलाओं के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए इस खास मौके पर आप उन्हें ये शानदान WhatsApp Stickers, SMS, Quotes और Facebook greetings के जरिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- कोई भी देश यश के शिखर पर,
तब तक नहीं पहुंच सकता.
जब तक उसकी महिलाएं ,
कंधे से कंधा मिलाकर ना चलें.
Happy Women's Day 2019
2- दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई,
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई.
Happy Women's Day 2019 यह भी पढ़ें: International women’s day 2019: कठिन परिस्थितियों से लड़कर महिलाएं बनी दुनिया के लिए मिसाल, पढ़ें ऐसी ही वीरांगनाओ की शान में ये कविता
3- दुनिया में दो शक्तियां हैं, एक तलवार की एक कलम की.
इन दोनों के बीच में कड़ा मुकाबला और दुश्मनी है,
एक तीसरी ताकत है जो दोनों से शक्तिशाली है,
वो है नारी शक्ति.
Happy Women's Day 2019
4- औरत संसार की किस्मत है,
फिर भी किस्मत की मारी है,
औरत आज भी जिंदा जलती है,
फिर भी कहलाती कुर्बानी है.
Happy Women's Day 2019
6- हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक 'स्त्री' अकेली ही काफी है...घर को स्वर्ग बनाने के लिए.
Happy Women's Day 2019
5- पापा की वो लाड़ली, मां की वो जान,
दिल नादान, पर करती है सबके लिए जान कुर्बान,
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान,
ये है एक लड़की की पहचान.
Happy Women's Day 2019
यह भी पढ़ें: International Womens Day 2019: जानिए 8 मार्च को क्यों मनाया जाता है वुमंस डे, कैसे हुई इसकी शुरुआत
7- औरत का इस दुनिया में मान है,
औरत एक मां है, एक बहन है,
एक बेटी है, एक पत्नी है
औरत के बिना यह जहान कुछ भी नहीं है.
Happy Women's Day 2019
गौरतलब है कि 8 मार्च को वुमेन्स डे के इस बेहद खास मौके पर आप इन शानदार मैसेजेस और शायरियों को भेजकर उन्हें खास होने का एहसास दिला सकते हैं. चाहे वो आपकी मां, बहन, बीवी, गर्लफ्रेंड और दोस्त ही क्यों न हो. इन मैसेजेस के जरिए आप उन्हें यह बता सकते हैं कि वो आपके जीवन में कितनी अहमियत रखती हैं.