Happy Valentine’s Day 2022 Images: वैसे तो प्यार करने वालों के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) है, बावजूद इसके प्रेमी जोड़ों के लिए फरवरी महीने में एक सप्ताह समर्पित है, इसलिए इस महीने को प्यार का महीना यानी मंथ ऑफ लव भी कहा जाता है. 7 फरवरी से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) की शुरुआत होती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन हर कोई अपने प्यार या पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करते हैं. अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए इस दिन कपल्स सरप्राइज प्लान करते हैं और गिफ्ट्स का सहारा लेते हैं. साथ ही अपने साथी को स्पेशल फील कराने के लिए उनके साथ वक्त गुजारते हैं. अगर आप किसी को पसंद करते हैं या फिर उससे प्यार करते हैं तो अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे से अच्छा मौका और क्या हो सकता है.
वैलेंटाइन डे दुनिया भर के कपल्स के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है, इसलिए वो प्यार के इस त्योहार को स्पेशल व यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. ऐसे में आप अपनी भावनाओं को पार्टनर से व्यक्त करने के लिए शुभकामना संदेशों की मदद ले सकते हैं. आप इन रोमांटिक इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी वॉलपेपर्स के जरिए पार्टनर को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हैप्पी वैलेंटाइन डे
2- हैप्पी वैलेंटाइन डे
3- हैप्पी वैलेंटाइन डे
4- हैप्पी वैलेंटाइन डे
5- हैप्पी वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे से जुड़ी कहानी के अनुसार, रोम में क्लॉडियस के शासन काल में वैलेंटाइन नाम के एक पादरी रहते थे. शासक ने एक नियम बनाते हुए भविष्य में होने वाली शादियों पर प्रतिबंध लगा दिया था और यह बात पादरी वैलेंटाइन को ठीक नहीं लगी. एक दिन एक जोड़े ने उनके सामने आकर शादी करने की इच्छा जाहिर की, तब पादरी वैलेंटाइन ने चुपचाप उनकी शादी करा दी. जब शासक को इस बारे में पता चला तो उसने पादरी को कैद कर उसे मौत की सजा सुनाई. जिस दिन पादरी को मौत की सजा दी, वह दिन 14 फरवरी 269 A.D. था. पादरी वैलेंटाइन प्यार करने वालों के लिए खुशी-खुशी कुर्बान हो गए थे, इसलिए उनकी याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.