Happy New Year 2021: दुनिया के किस देश में सबसे पहले होगा नए साल का आगाज, देखें न्यू ईयर 2021 के स्वागत का सही समय और राष्ट्रों की पूरी लिस्ट

विश्व के विभिन्न टाइम जोन के अनुसार, साल 2021 सबसे पहले समोआ और क्रिसमस द्वीप/किरिबाती में दस्तक देगा. भारतीय समयानुसार, यहां 9 घंटे पहले ही यानी दोपहर 3.30 बजे नए साल का आगाज हो जाएगा, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित बेकर द्वीप और हॉलैंड द्वीप में साल 2021 सबसे आखिर में दस्तक देगा.

हैप्पी न्यू ईयर 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy New Year 2021: आज (31 दिसंबर 2020) साल का आखिरी दिन (Last Day of the Year) है और नए साल की पूर्व संध्या (New Year's Eve) के साथ ही नए साल की उलटी गिनती शुरु हो गई है. हर कोई रात के 12 बजने का इंतजार कर रहा है, ताकि साल 2021 का पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया जा सके. वैसे तो नए साल की पूर्व संध्या पर दुनिया भर में सेलिब्रेशन (New Year's Eve Celebration) का माहौल होता है, न्यू ईयर (New Year) पार्टियों का शानदार आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के चलते इस जश्न की रौनक भी कुछ फीकी ही रहने वाली है. भारत में रात 12 बजते ही नए साल का शानदार आगाज हो जाएगा, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दुनिया के किस देश में सबसे पहले नया साल दस्तक देगा? दरअसल, विश्व के तमाम देशों के टाइम जोन अलग-अलग हैं, इसलिए कहीं कुछ समय पहले ही नया साल दस्तक देगा तो कहीं कुछ समय बाद नए साल का जश्न मनाया जाएगा.

विश्व के विभिन्न टाइम जोन के अनुसार, साल 2021 सबसे पहले समोआ और क्रिसमस द्वीप/किरिबाती में दस्तक देगा. भारतीय समयानुसार, यहां 9 घंटे पहले ही यानी दोपहर 3.30 बजे नए साल का आगाज हो जाएगा, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित बेकर द्वीप और हॉलैंड द्वीप में साल 2021 सबसे आखिर में दस्तक देगा. चलिए देखते है विभिन्न राष्ट्रों में नए साल के स्वागत का सही समय क्या है? यह भी पढ़ें: Happy New Year 2021 Messages: दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें हैप्पी न्यू ईयर, भेजें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, GIF Greetings और HD Images

न्यू ईयर 2021 का टाइम टेबल (New Year 2021 Time Table) 

इंडियन स्टैंडर्ड टाइम यानी आईएसटी (Indian Standard Time- IST) के मुताबिक, विश्व के विभिन्न देशों में नए साल के स्वागत का सही समय (31 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021)

गौरतलब है कि नए साल का जश्न दुनिया के तमाम देशों में विभिन्न रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है. हालांकि नए साल के जश्न की शुरुआत क्रिसमस के पर्व से ही हो जाती है और नए साल की पूर्व संध्या पर दुनिया के कई देशों में पार्टी, परेड और आतिशबाजी के अलावा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वहीं दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं, जहां 1 जनवरी को नए साल का जश्न नहीं मनाया जाता है.

Share Now

\