Happy New Year 2020 In Advance Messages In Hindi: साल 2019 (Year 2019) खत्म होने वाला है और नया साल (New Year 2020) दस्तक देने वाला है. जैसे-जैसे साल 2019 को अलविदा कहने का समय आता है वैसे-वैसे नए साल के स्वागत को लेकर मन में ढेर सारी तरंगे उठने लगती हैं. हर कोई यही चाहता है कि वो नए साल की शुरुआत हंसी-खुशी से करें और आने वाला साल उनके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए. नए साल (Happy New Year) से ढेरों उम्मीदे लगाकर हर कोई नए साल का शानदार तरीके से स्वागत करता है. नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर को कई जगहों पर शानदार पार्टी का आयोजन किया जाता है. लोग एक-दूसरे को नए साल के आगमन से पहले ही बधाईयां (Happy New Year In Advance) देते हैं.
आप भी नए साल के स्वागत से पहले अपने प्रियजनों को न्यू ईयर इन एडवांस विश कर सकते हैं. इसके लिए आप इन हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस के इन प्यारे मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से भेजकर नए साल की एडवांस में शुभकामनाएं (Happy New Year 202 In Advance wishes) दे सकते हैं.
1- आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं.
Happy New Year In Advance यह भी पढ़ें: Happy New Year 2020 In Advance Wishes: नए साल के आगमन से पहले ही दें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, SMS और वॉलपेपर्स
2- शेर कभी छिपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो, हैप्पी न्यू ईयर के लिए,
जनवरी का इंतजार नहीं करते.
Happy New Year In Advance
3- हमने आपको पैगाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
31/12/19 की रात में आप हो जाएंगे बिजी,
इसलिए 'हैप्पी न्यू ईयर' एडवांस में भेजा है.
Happy New Year In Advance यह भी पढ़ें: New Year 2020 Festivals And Holidays: साल 2020 में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार, देखें नए साल में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट
4- आज की दुनिया बहुत एडवांस है,
इसी एडवांस दुनिया की एडवांस टेक्नोलॉजी में,
रहने वाले एक एडवांस बंदे की तरफ से आपको,
एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर 2020.
Happy New Year In Advance
5- इस साल कामयाबी आपके कदम चूमेगी,
हर दिन होगा मजेदार, जिंदगी झूमेगी,
खुश रहो और दूर करो अपने सारे बवाल,
मुबारक हो आपको एडवांस में आने वाला साल.
Happy New Year In Advance यह भी पढ़ें: Lala Ramswaroop Calendar 2020 For Free PDF Download: नए साल में पड़ने वाले व्रत, त्योहार और छुट्टियों की देखें पूरी लिस्ट, फ्री में डाउनलोड करें लाला रामस्वरुप कैलेंडर 2020
बहरहाल, हम भी यही कामना करते हैं कि नया साल 2020 आप सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए, इसलिए आप सभी को हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस. आप इन मैसेजेस को अपने दोस्तों और प्रिजयनों को भेजकर उन्हें सबसे पहले नए साल की शुभकामनाएं देना बिल्कुल भी न भूलें.