Happy Mother’s Day 2020 Google Doodle: मदर्स डे की शुभकामनाएं, गूगल डूडल की मदद से चंद मिनटों में तैयार करें अपनी मां के लिए खास कार्ड और दें उन्हें सरप्राइज
मदर्स डे की शुभकामनाएं देने के लिए गूगल ने बेहद शानदार डूडल बनाया है. इस डूडल की खासियत यह है कि आप इसे अपने तरीके से कस्टमाइज भी कर सकते हैं. इस मदर्स डे डूडल की मदद से आप अपनी मां के लिए चंद मिनटों में कार्ड बना सकते हैं और उस कार्ड को शेयर करके अपनी मां को मदर्स डे पर सरप्राइज भी कर सकते हैं.
Happy Mother’s Day 2020 Google Doodle: आज दुनिया भर की मांओं के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए मदर्स डे यानी मातृ दिवस (Mother's Day) मनाया जा रहा है. दरअसल, हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे का पर्व मनाया जाता है. इस दिन हर कोई अनोखे अंदाज में अपनी प्यारी मां (Mother) के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करता है. अपनी मां के लिए लोग खूबसूरत तोहफे लाते हैं और सरप्राइज देकर उन्हें खास होने का एहसास दिलाते हैं. कहा जाता है कि अगर धरती पर भगवान का कोई दूसरा रूप है तो वो मां ही है, इसलिए मां को कुदरत का सबसे अनमोल तोहफा भी कहा जाता है. मदर्स डे के खास अवसर पर लोग अपनी मांओं को खुश करने और उन्हें खास होने का एहसास दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. इस खास अवसर पर सर्च इंजिन गूगल (Google) ने भी दुनिया भर की मांओं को स्पेशल डूडल (Mother's Day Special Doodle) समर्पित किया है. यह भी पढ़ें: Happy Mother's Day 2020 Messages: मातृ दिवस पर अपनी मां को दिलाएं खास होने का एहसास, इन हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF Images, SMS, Quotes, Wallpapers के जरिए दें बधाई
मदर्स डे पर गूगल (Mother's Day Google Doodle) ने बेहद शानदार डूडल बनाया है. इस डूडल की खासियत यह है कि आप इसे अपने तरीके से कस्टमाइज भी कर सकते हैं. इस मदर्स डे डूडल की मदद से आप अपनी मां के लिए चंद मिनटों में कार्ड बना सकते हैं और उस कार्ड को शेयर करके अपनी मां को मदर्स डे पर सरप्राइज भी कर सकते हैं. आज के गूगल डूडल में देखेंगे तो गूगल (Google) अलग तरीके से लिखा हुआ नजर आ रहा है. इस डूडल में ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए उपयोग में आने वाली बहुत सारी चीजें आस पास नजर आ रही हैं. यह भी पढ़ें: Happy Mother's Day 2020 Wishes: मातृ दिवस पर इन हिंदी Facebook Messages, WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Images, SMS, Wallpapers, Quotes के जरिए दें अपनी प्यारी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं
जब आप डूडल पर क्लिक करते हैं तो एक नया पेज खुलता है. जिस पर लिखा है- हैप्पी मदर्स डे, लेट्स क्राफ्टिंग (Happy Mothers day, Let’s Crafting). इसके बाद आपके सामने कार्ड बनाने की सारी चीजें आ जाएंगी, जिनकी मदद से आप अपनी पसंद के अनुसार कई कार्ड बना सकते हैं. इसमें क्राफ्ट बनाने के लिए हार्ट और बटरफ्लाई से लेकर स्टार तक करीब 20 से भी ज्यादा प्री-डिजाइन मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपनी मां के लिए प्यारा सा कार्ड तैयार कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Happy Mother's Day 2020 Wishes & Images: अपनी प्यारी मां को भेजें ये आकर्षक हिंदी WhatsApp Stickers, HD Photos, GIF Greetings, Facebook Messages, HD Wallpapers और कहें हैप्पी मदर्स डे
गौरतलब है कि साल 1912 में मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका से हुई थी. बताया जाता है कि एना जार्विस नाम की एक प्रतिष्ठित अमेरिकन एक्टिविस्ट अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं. उन्होंने कभी शादी नहीं की और अपनी मां की देखभाल करती रहीं. जब उनकी मां की मौत हो गई तो उन्होंने प्यार जताने के लिए मदर्स डे मनाने की शुरुआत की. इसके बाद 9 मई 1914 में अमेरिकी प्रेसिंडेट वुड्रो विल्सन ने लॉ पास करते हुए मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की थी.