Happy Mother's Day 2020 Messages: मातृ दिवस पर अपनी मां को दिलाएं खास होने का एहसास, इन हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF Images, SMS, Quotes, Wallpapers के जरिए दें बधाई
हैप्पी मदर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Mother's Day 2020 Messages In Hindi: एक स्त्री (Woman) के कई स्वरूप हैं, लेकिन उन सब में मां (Mother) स्वरूपी स्त्री को सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है, इसलिए मां को धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है. मां कुदरत का एक ऐसा अनमोल और बेशकीमती तोहफा है, जिसे संसार की किसी भी दौलत से खरीदा नहीं जा सकता और न ही उसकी कमी को कोई पूरी कर सकता है. बच्चों के लिए मां ममता का सागर ही नहीं, बल्कि बच्चों पर आने वाली मुसीबतों के खिलाफ एक मजबूत ढाल भी है. मां की ममता, उसकी तपस्या, प्रेम, त्याग और बलिदान के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे (Mother's Day) यानी मातृ दिवस (Matru Diwas) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी मां के प्रति सम्मान और प्यार जाहिर करते हैं, उन्हें तोहफे और सरप्राइज देकर स्पेशल फील कराते हैं.

यूं तो साल का हर एक दिन मां के लिए समर्पित है, लेकिन इस दिन दुनिया भर की मांओं के प्रति उनकी संतान सम्मान जाहिर करती है. इस साल कोरोना वायरस महामारी के बीच मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है, इसलिए अपनी मां को अपने हाथों से बना कोई होममेड गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज करें. इसके साथ ही इस खास मौके पर इन शानदार फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेज, वॉट्सऐप स्टेटस, कोट्स, एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए उन्हें हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother's Day Wishes) विश करें और उनका दिल जीतें.

1- आंखे खोलूं तो चेहरा मेरी मां का हो,

आंखे बंद हो तो सपना मेरी मां का हो,

मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं,

लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो.

हैप्पी मदर्स डे यह भी पढ़ें: Happy Mother's Day 2020 Wishes: मदर्स डे पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Images, SMS, Quotes, Wallpapers के जरिए दें अपनी प्यारी मां को शुभकामनाएं

हैप्पी मदर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

2- बिना स्वार्थ के सिर्फ मां ही बच्चे को पाले-पोसे,

जानें कैसा है मां का तन, जो बिना थके बच्चे पर हर पल वारे,

जरा सोचो! अगर धरती पर मां न होती तो जीवन कैसे आता,

ममता, प्रेम और दया का सबको ज्ञान कौन सिखाता.

हैप्पी मदर्स डे

हैप्पी मदर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

3- मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,

खुद रोएगी मगर तुम्हे हंसा देगी,

कभी भूलकर भी मां को न रूलाना,

एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी.

हैप्पी मदर्स डे

हैप्पी मदर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

4- बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है मां,

तब जाकर थोड़ा सा सुकून पाती है मां,

प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज है ?

कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुजर जाती है मां,

भले ही हम खुशियों के लम्हों में मां को भूल जाएं,

लेकिन जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है मां.

हैप्पी मदर्स डे यह भी पढ़ें: Mother's Day 2020 Homemade Gifts Ideas: लॉकडाउन में मदर्स डे को इस तरह बनाएं खास, अपनी मां को घर पर बनें इन आकर्षक तोहफों से दें सरप्राइज

हैप्पी मदर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

5- मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमें,

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है.

हैप्पी मदर्स डे

हैप्पी मदर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि साल 1912 में मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका से हुई थी. बताया जाता है कि एना जार्विस नाम की एक प्रतिष्ठित अमेरिकन एक्टिविस्ट अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं. उन्होंने कभी शादी नहीं की और अपनी मां की देखभाल करती रहीं. जब उनकी मां की मौत हो गई तो उन्होंने प्यार जताने के लिए मदर्स डे मनाने की शुरुआत की. इसके बाद 9 मई 1914 में अमेरिकी प्रेसिंडेट वुड्रो विल्सन ने लॉ पास करते हुए मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की थी.