Happy Mother's Day 2018 : इन प्यार भरे संदेशों से आप कर सकते हैं अपनी मां को विश

हम आपको कुछ ऐसे संदेशों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप इस मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां को भेज सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.

मदर्स-डे 2018 (Photo Credits : File Image)

मां और मां की ममता अपरिभाषित है. मां शब्द में एक ऐसी मिठास छुपी होती है जिसे सुनकर हर इंसान को राहत मिलती है. मां के जैसा निस्वार्थ प्यार इस दुनिया में हमें और कोई नहीं कर सकता. एक मां के लिए खुद की खुशी से ज्यादा उसकी संतान की खुशी ज्यादा मायने रखती है. जिस तरह बचपन में मां हमारी सारी शैतानियां नजरअंदाज कर देती थी उसी तरह अभी भी हमारी सारी गलतियों को मां माफ कर देती हैं. मां जीवन की आस होती है और मां ही जीवन का सार होती है, शायद यही कारण है कि मां के बिना जीवन अधूरा माना जाता है.

आज हम आपको कुछ ऐसे संदेशों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप इस मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां को भेज सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.

1.  मां है मोहब्बत का नाम,

     मां को हजारों सलाम,

     करदे फिदा जिंदगी,

    आए जो बच्चों के काम.

मदर्स -डे की हार्दिक शुभकामनाएं  (Photo Credits : File Image)

2.  मंजिल दूर और सफर बहुत है,

     छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,

     मार डालती ये दुनिया कब की हमें,

     लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत हैं.

मदर्स डे के मैसेज (Photo Credits : File Image)

 3.   रात भर मैंने ख्वाबों में जन्नत की सैर की,

जब सुबह उठा तो मेरा सर मां की गोद में था.

आप अपनी मां को भेज सकते हैं ये संदेश (Photo Credits : File Image)

 

4.  हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

     हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

     हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,

    पर 'मां' अकेली ही काफी है बच्चों की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए.

मदर्स दे की शुभकामनाएं (Photo Credits : File Image)

5. ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो मां रोती है,

     ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहां होती है .

मदर्स डे के मैसेज (Photo Credits : File Image)

 

6.  एक हस्ती है जो जान है मेरी,

     जो जान से भी बढ़ कर शान है मेरी,

     रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,

     क्योंकि वो और कोई नही बल्कि मां है मेरी.

मदर्स -डे पर अपनी मां को भेजे ये संदेश (Photo Credits : File Image)

 

 

Share Now

\