Happy Karwa Chauth 2019 Greetings: करवा चौथ के इस शुभ अवसर Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter के जरिए इन प्यार भरे हिंदी Messages, Photo SMS, GIF, Wallpapers और Wishes को भेजकर दें शुभकामनाएं

सोशल मीडिया के इस दौर में करवा चौथ के शुभ अवसर पर महिलाएं एक-दूसरे को शुभकामनाएं न दें ऐसा कैसे हो सकता है. इस खास अवसर के लिए हम लेकर आए हैं चुनिंदा मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, विशेज, जीआईएफ, वॉलपेपर्स और फोटो एसएमएस, जिन्हें आप फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए भेजकर करवा चौथ की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

करवा चौथ 2019 (Photo Credits: File Image)

Happy Karwa Chauth 2019 Greetings In Hindi: आज यानी 17 अक्टूबर का दिन विवाहित महिलाओं (Married Women) के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज देशभर में सौभाग्य का पर्व करवा चौथ (Karwa Chauth) मनाया जा रहा है. दरअसल, अपने पति की लंबी उम्र के लिए अधिकांश महिलाएं करवा चौथ का व्रत करती हैं और रात में चंद्रमा (Moon) को अर्घ्य देकर अपने वैवाहिक जीवन (Married Life) में सुख-शांति की कामना करती हैं. इसके बाद पति के हाथों से जल ग्रहण करके अपना व्रत पूर्ण करती हैं. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva), माता पार्वती (Mata Parvati), गणेश जी (Lord Ganesha) और चंद्रमा की पूजा होती है. चंद्रमा को आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है. इस साल का करवा चौथ बेहद खास है, क्योंकि चंद्रमा अपने साथ व्रत करने वाली महिलाओं के लिए गुडलक लेकर आ रहे हैं. इस बार करीब 70 साल बाद करवा चौथ की शाम चंद्रमा शुभ नक्षत्र में उदित होने जा रहे हैं.

सोशल मीडिया के इस दौर में करवा चौथ के शुभ अवसर पर महिलाएं एक-दूसरे को शुभकामनाएं न दें ऐसा कैसे हो सकता है. इस खास अवसर के लिए हम लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, विशेज, जीआईएफ, वॉलपेपर्स और फोटो एसएमएस, जिन्हें आप फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए भेजकर करवा चौथ की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- सुख-दुःख में हम-तुम,

हर पल साथ निभाएंगे,

एक जन्म नहीं, सातों जन्म,

पति-पत्नी बनकर आएंगे.

हैप्पी करवा चौथ यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2019 Messages In Hindi: करवा चौथ पर भेजें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF, Wallpapers और दें इस पर्व की हार्दिक बधाई

करवा चौथ 2019 (Photo Credits: File Image)

2- चांद की करके पूजा,

करती हूं आपकी सलामती की दुआ,

मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया.

गम रहे हर पल आपसे जुदा.

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ 2019 (Photo Credits: File Image)

3- चांद में दिखती है मुझे,

मेरे पिया की सूरत,

चांद संग चांदनी सी है,

मुझे भी उनकी जरूरत.

हैप्पी करवा चौथ यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2019 Wishes In Hindi: सुहागन महिलाओं का खास पर्व है करवा चौथ, इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Messages, GIF, SMS और Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं

करवा चौथ 2019 (Photo Credits: File Image)

4- जब तक ना देखें चेहरा आपका,

ना सफल हो ये त्योहार हमारा,

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,

जल्दी आओ और करो व्रत सफल हमारा.

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ 2019 (Photo Credits: File Image)

5- इस जीवन में मुझे,

जो मिला है तेरा साथ,

दुःख सारे मिट गए,

हुआ खुशियों का आगाज.

हैप्पी करवा चौथ यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2019 Special Sweets: पारंपरिक मीठे पकवानों के बिना अधूरा है करवा चौथ का त्योहार, देखें इन 5 स्वादिष्ट मीठी चीजों को बनाने की आसान विधि

करवा चौथ 2019 (Photo Credits: File Image)

6- हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी,

चूड़िया है सजाए आपकी सजनी

सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी,

माथे पे अपनी भरकर मांग सिंदूरी.

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इसे संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है संकटों को दूर करने वाली चतुर्थी. इस बार 70 साल बाद करवा चौथ की रात चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में उदित होने जा रहे हैं. रोहिणी नक्षत्र को चंद्रमा की सबसे प्रिय पत्नी माना जाता है, इसलिए जब चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में होते हैं तो इस संयोग को बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है.

Share Now

\